बिहार:शहर में निकली साईकिल रैली मारवाड़ी युवा मंच व जागरण कल्याण भारती के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन एसडीओ एवं डीएसपी ने साईकिल चलाकर रैली का किया उद्घाटन

शहर में निकली साईकिल रैली मारवाड़ी युवा मंच व जागरण कल्याण भारती के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन एसडीओ एवं डीएसपी ने साईकिल चलाकर रैली का किया उद्घाटन

फारबिसगंज संवाददाता

फारबिसगंज(अररिया)मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे पूरे देश से 250 से ज्यादा शाखाओं ने भाग लिया एवं देश के तमाम नामचीन हस्तियां युवा मंच के इस भव्य कार्यक्रम का गवाह बने। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज शाखा एवं जागरण कल्याण भारती के द्वारा शहर में भी साईकिल रैली का आयोजन रविवार को किया गया। रैली का शुभारम्भ अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से साईकिल चलाकर किया गया। साइकिल रैली स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर सदर रोड मुख्य मार्ग, स्टेशन चौक, पटेल चौक होते हुए आदर्श थाना परिसर में समाप्त हुआ। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अलबेला ने कहा कि पूर्व में भी मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा कई कार्यक्रम किये गए हैं जो प्रेरणादायक हैं एवं इस साईकिल रैली से समाज में एक जागरूकता का भाव पैदा होगा। श्री अलबेला ने तमाम उन प्रतिभागियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने देश की आन बान शान को विश्व के पटल पर ऊँचा करते हुए ओलिंपिक में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि देश के लिए मैडल जितना गौरवान्वित पल होता है उतना ही देश के लिए लड़ना और अंतिम दम तक हार नहीं मानना ही यह एक स्पोर्ट्समैन का स्परिट होता है । भरी बारिश में भी साइकिल रैली में उत्साहित प्रतिभागियों को देखकर उन्होंने कहा कि यही हमारे भविष्य हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि ऐसा आयोजन समाज में हर कुछ दिनों में होते रहना चाहिए ताकि लोग स्वास्थय के प्रति जागरूक हो और कम से कम शहर भ्रमण के दौरान साइकिल का इस्तेमाल करेंगे। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ई आयुष अग्रवाल ने कहा कि साइकिल रैली के माध्यम से समाज को एक सन्देश देना था और वह सन्देश समाज के लोगों ने ही सभी लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि अगर लोग अभी स्वास्थय के प्रति जागरूक होते है तो इसका फायदा दूरगामी जरूर है परन्तु नजर जरूर आएगा। श्री अग्रवाल ने मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया एवं प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया को विशेष रूप से धन्यवाद् दिया जिनकी सोच ने इस कार्यक्रम को जमीन पर उतारने में मदद की।
इस अवसर पर अपने पूरे पुलिस महकमे के साथ मंच को साथ देने वाले थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय शर्मा, ली अकादमी के प्राचार्य तेजबहादुर सिंह, एनसीसी के राजेश कुमार बाल्मीकि, शारीरिक शिक्षक घनश्याम कुमार साह, एक पहल एक संरक्षक व दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रो दिलीप अग्रवाल, पूनम पांडिया, बिमल पांडिया, रामकुमार भगत, विपुल छाजेड़, अभिषेक खेमानी, सचिव सीए अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋतिक फोगला, अमित चौखानी,अमन अग्रवाल, बजरंग डबरीवाला, आशीष बोथरा, मयंक सोनावत, महेश महेश्वरी, राहुल अग्रवाल, देवांश पांडिया, उत्कर्ष गोयल, लक्ष्य महेश्वरी, आयुष गोयल, शुभम गुप्ता, क्षितिज चौखानी, चन्दन कुमार, रोशन कुमार, ईश कुमार, आयुष कुमार, गुड़िया कुमारी, विकास कुमार दस, आवेज़ अली, सौरभ साह, मो गुलज़ार, विकास कुमार मंडल, नरेंद्र शर्मा, बालकृष्ण कुमार ठाकुर, अमित कुमार, ओम कुमार, अभिनन्दन कुमार, शिवम् कुमार, धीरज कुमार, करण कुमार, सोनू कुमार, भोला कुमार व अन्य प्रतिभागी मौजूद थे। रैली के समापन के उपरान्त सभी प्रतिभागियों व अन्य के बीच एनर्जी ड्रिंक, फल व अन्य का वितरण किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिसने मस्जिद बनाने में जान व माल से मदद की अल्लाह उन्हें बेहतर बदला देता है

Sun Aug 29 , 2021
फोटो मस्जिद की शिलान्यास करते मौलाना व अन्य अररिया से मो माजिद अररिया।शहर के मीरनगर स्थित मदरसा जामे तजविदुल कुरआन मीरनगर परिसर में रविवार को मस्जिद ए उमर की शिलान्यास के अवसर पर एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया .कांफ्रेंस की अध्यक्षता करते हुए बहादुरगंज से पहुंचे मौलाना अनवार आलम […]

You May Like

advertisement