बिहार:खेल दिवस पर जिला खेल संध ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई

खेल दिवस पर जिला खेल संध ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई

पूर्णिया संवाददाता

पूर्णिया।डीएसए ग्राउंड डिस्ट्रिक्ट जिला खेल संघ के कार्यालय में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती जो राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित है मनाई गई सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया इस अवसर पर खेल संघ के पदाधिकारियों ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे 16 वर्ष की आयु में भारतीय सेना में भर्ती होने के बाद हॉकी की शुरुआत की थी मेजर ने अपने खेल प्रदर्शन की बदौलत वर्ष 1928 का एम्स ड म ओलंपिक 1932 का लॉन्च एंजिल्स ओलंपिक और 1936 के बर्लिन ओलंपिक में भारत को जिताने का काम किया था इन तीनों मैचों में थर्टी वन गोल कर एक कीर्तिमान स्थापित किया था जो आज तक बरकरार है उस वक्त के खेल विशेषज्ञों ने लिखा की यह हॉकी नहीं बल्कि जादू था तभी से वे हॉकी के जादूगर कहे जाने लगे मेजर इतने महान खिलाड़ी थे इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की एक अंतरराष्ट्रीय मैच में गोल पोस्ट की लंबाई और चौड़ाई को लेकर बीच मैच में रेफरी से शिकायत की थी उसके बाद उसकी मा पी हुई तो वह छोटा पाया गया क्योंकि उनका एक शॉट गोल पोस्ट से ऊपर निकल गया था मेजर के शानदार खेल प्रदर्शन को देख जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने उन्हें जर्मनी की नागरिकता और सेना में बड़ा पद के साथ भारी रकम की पेशकश की थी जिसे स्वीकार नहीं किया मेजर के अंदर अनुशासन कूट-कूट कर भरा हुआ था युवा खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते थे और उन्हें प्रशिक्षण देने का भी काम करते थे आज उनके जयंती पर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है और अनुशासित खिलाड़ी ही कुछ कर सकता है आज आवश्यकता है खेल संस्कृति को बढ़ाया जाए और उभरते खिलाड़ियों को शारीरिक मानसिक और तकनीकी रूप से मजबूत किया जाए जिला खेल संघ ऐसे महानतम खिलाड़ी पर अपने को गौरवान्वित महसूस करता है और उन्हें बार-बार नमन करता है खेल संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा संरक्षक के एन भारत सचिव अजीत सिंह उपाध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद सिंह जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ शमी अहमद सचिव गौतम कुमार उपाध्यक्ष डॉ पी के सिंह एमएच रहमान नीरज सिन्हा मिथिलेश पोद्दार अमर भारती गौतम ठाकुर जितेंद्र कुमार सिन्हा सरजील असरार आशुतोष ठाकुर आलोक लोहिया के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे वहीं दूसरी ओर खेल दिवस के अवसर पर एक फैंसी मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के आयुक्त जीत कुमार ने मेजर ध्यानचंद को सर्वप्रथम श्रद्धांजलि दी उसके बाद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और इस आयोजन के लिए खेल संघ को बधाई दी उनके साथ पूर्व वार्ड आयुक्त पवन राय जी मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप मवेशी से लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा तीन मवेशी की मौत

Mon Aug 30 , 2021
हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप मवेशी से लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा तीन मवेशी की मौत फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता फारबिसगंज हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप रविवार की दोपहर मवेशी से लदा एक पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरा। जिससे घटनास्थल पर ही दबकर […]

You May Like

advertisement