तिर्वा कन्नौज:अंग्रेजों ने करवाया था नहर कोठी का निर्माण, भवन बदहाल

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

अंग्रेजों ने करवाया था नहर कोठी का निर्माण, भवन बदहाल

हसेरन l इंदरगढ़ कस्बे में अंग्रेजों के समय में अंग्रेजों द्वारा नहर कोठी का निर्माण करवाया गया l करोड़ों रुपए की लागत से बनी नहर कोठी बनी खंडहर के रूप में दिखाई दे रही है l अंग्रेजों के शासन काल में 1847 ईसा पूर्व में नहर का निर्माण शुरू हुआ था l जिसमें हरिद्वार से लेकर इलाहाबाद तक उमर्दा नहर में 411 पुल और 293 नहर कोठियों का निर्माण कराया गया था l इंजीनियर सरदार व्हाट्ससे के देखरेख में ही इंदरगढ़ स्थित नहर कोठी का निर्माण कराया गया था l जिसमें एक मेट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नियुक्ति किया था l जोकि रजबहा और नहर में होने वाली कटान को बंद करवाने और साफ सफाई करवाने का काम करता था l वही काफी समय बीत जाने के बाद नहर कोठी खंडहर होती गई l जिसको 1990 में अनीता भटनागर द्वारा समय समय पर आकर देख रहे की जाती थी l जिसके बाद लगभग 10 साल पहले नहर कोठी पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं बैठने लगा l 2013 में नहर कोठी के कायाकल्प के लिए 39 लाख रुपए सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया l जिसका फिर से रंगाई ,पुताई ,लेंटर ,बाउंड्री और खड़ंजा ईट बिचवा कर कायाकल्प किया गया l लेकिन दुर्भाग्य यह रहा करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी नहर कोठी इंदरगढ़ पर ना तो कोई अधिकारी बैठता है l ना ही कोई देखरेख होती है l इस समय हालत यह है बड़ी-बड़ी झाड़ियां घास के रूप में खंडहर के समान दिख रहा है l यदि किसी भी किसान को किसी प्रकार की नहर विभाग से समस्या हो तो वह इधर-उधर भटकता रहता है l सिर्फ कागजों में नहर कोठी चलाई जा रही है अधिकारियों की लापरवाही के चलते बदहाली के आंसू बहा रही है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जीवन की रक्षा के लिए लोगों ने लगवाया वैक्सीन का टीका

Mon Aug 30 , 2021
पचोर कन्नौज जीवन की रक्षा के लिए लोगों ने लगवाया वैक्सीन का टीकाजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी कन्नौजकन्नौज l तिर्वा क्षेत्र के पचोर ग्राम सभा में जीवन की रक्षा के लिए लोगों ने लगवाई वैक्सीन l वैक्सीन लगवाने में हर उम्र के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं l वैक्सीन […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us