जालौन:पैसा, जेवरात लूटने एवं दुष्कर्म के झूठे आरोप फंसाये जाने को लेकर एसपी से शिकायत

पैसा, जेवरात लूटने एवं दुष्कर्म के झूठे आरोप फंसाये जाने को लेकर एसपी से शिकायत

उरई /जालौन। पैसा, जेवरात लूटने एवं दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाये जाने के मामले की शिकायत किशोर कुमार पुत्र भगवान दास अनुसूचित जाति का व्यक्ति हूं एवं निवासी ग्राम गोरा भूपका थाना गोहन ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को शिकायती पत्र देते हुए किशोर कुमार ने बताया है कि वह ग्राम पंचायत गोरा भूपका में मनरेगा योजना के अंर्तगत पंचायत मित्र के पद पर संविदा पर 14 वर्ष से तैनात है इस दौरान किसी भी मनरेगा श्रमिक से विवाद व झगड़ा नहीं हुआ है। बताया कि वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहा है जिसकी बजह से ग्राम पंचायत में कोई भी निर्माण कार्य नहीं करवाया गया है तथा जो मनरेगा कार्य करवाये जा रहे है वह वर्ष 2021में ग्राम प्रधान उसके पति धर्मेंद्र कुमार प्रजापति जो ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि है उनके द्वारा कराये गये है।जब श्रमिकों ने मजदूरी न मिलने तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की शिकायत हमारे साथ में जाकर विकास खंड अधिकारी माधौगढ़ से 27 अगस्त को की थी।इस मामले की जानकारी प्रधान पति को हुई तो उन्होंने षड़यन्त्र रचकर अपनी ही पिछड़ी जाति कुम्हार महिला सुनीता देवी पुत्री छोटे लाल जो परिवार की सदस्य है से हमारे खिलाफ शिकायती पत्र दिलवाया गया जिसमें महिला ने मेरे ऊपर पैसा, जेवरात लूटने तथा दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर जेल भिजवाने की साजिश प्रधान पति कर रहा है।पीड़ित किशोर कुमार का आरोप है कि उक्त महिला की शादी 6 वर्ष पहले कुठौंद थाना क्षेत्र के रोमई मुस्तिकिल गांव में हुई है जो ससुराल में रहती है जिसका गांव से कोई लेना देना नहीं है और न ही उसका जाँब कार्ड बना है। फिर भी झूठे मामले फंसाये जाने की धमकी दे रही है। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच करवाये जाँच करायजाने की मांग उठाई है जिससे उसे न्याय मिल सके

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:मेरे गिरधर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा

Tue Aug 31 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी मेरे गिरधर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से गुंजायमान हुआ जन्मोत्सव का पर्व कस्बा हसेरन में लड्डू गोपाल के जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l मंदिरों का घरों को झालरों , […]

You May Like

advertisement