जिले में 4 सितम्बर शनिवार को 28 जगह पर लगेंगे वैक्सीन शिविर : अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877
छाया – वीना गर्ग।

कुरुक्षेत्र 3 सिंतबर :- डिप्टी सीएमओ अनुपमा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को पहली व दूसरी डोज का वैक्सीनेशन किया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण की इस चैन को तोडा जा सके और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में 4 सिंतबर को जिले के विभिन्न 28 जगहों पर कोरोना की पहली व दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगाएं जाएंगे। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोविशील्ड व कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी तथा इसके साथ ही सीएचसी रामगढ रोड, सीएचसी मथाना, गुढा पीएचसी, टाटका पीएचसी, कृष्णा नगर गामडी, इस्माईलाबाद पीएचसी में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
इसके अलावा गुमथला गढु गुरुद्वारा साहिब, सैयना सैंयदा पीएचसी, मलिकपुर सरकारी स्कूल, शेरगढ सरकारी स्कूल, हरिगढ भौरख सरकारी स्कूल, मथाना सीएचसी, रामनगर पिपली, खानपुर कोलिया पीएचसी, रत्नडेरा जीपीएस, कोलापुर जीपीएस, धीरपुर जीपीएस, अमीन एब्लयूसी, बारना सीएचसी, खंडीरपुरा सरकारी स्कूल, लाडवा सीएचसी, बाबैन सीएचसी, शाहबाद सीएचसी, भद्रकाली मंदिर झांसा रोड, राधा स्वामी सतसंग भवन पिहोवा, जीएस पैलेस नजदीक अनाज मंडी में कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जल शक्ति मंत्रालय ने गांवों में ओडीएफ प्लस के स्थायित्व के लिए शुरु की योजना

Fri Sep 3 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 योजना के तहत चलाया जाएगा 100 दिन का स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान।अभियान के तहत गांवों में बनाए जाएंगे ज्यादा से ज्यादा सोख्ते गड्ढे। कुरुक्षेत्र 3 सितम्बर :- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्वनी मलिक ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता […]

You May Like

advertisement