अम्बेडकर नगर:रामनगर विद्युत उपकेंद की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम क्यों नहीं ले रही

रामनगर विद्युत उपकेंद की बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम क्यों नहीं ले रही

जहांगीरगंज व माडरमऊ फीडर की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई उपभोक्ताओं में है रोष

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर(अंबेडकर नगर)||रामनगर विद्युत उप केंद्र की व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है लो वोल्टेज बार-बार बिजली कट जाना इस भीषण गर्मी में उपभोक्ता जिस तरह से परेशान हो रहे हैं सब में रोष व्याप्त है इस भीषण गर्मी में आए दिन बिजली गुल हो जाना बार बार कट जाना आम बात हो गई है उप केंद्र पर जो संविदा कर्मचारी रखे गए हैं उनसे बात करने पर पता चला जो ऊपर के अधिकारी समान ही नहीं मुहैया कराते तो बिजली व्यवस्था कैसे दुरुस्त रह सकती है लो वोल्टेज होने के कारण तारों कट जाना आम बात है विद्युत विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा समान नहीं मुहैया कराने की वजह से यह विकराल स्थिति रामनगर उपकेंद्र पर पैदा हुई है बल्कि इससे पहले के अधिकारी विद्युत व्यवस्था के प्रति ज्यादा ही सजग रहा करते थे इस उपकेंद्र की शिकायत स्थानीय विधायक अनीता कमल ने विद्युत मंत्री से मिलकर की थी उसके बावजूद भी इन अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है पूरे क्षेत्र में इस भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था चौपट होने से जनता बुनकर व्यापारियों एवं किसानों में भारी आक्रोश है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:नहर में खादी होने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न ,गांव में बहा पानी

Mon Sep 6 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन नहर में खादी होने से सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न ,गांव में बहा पानी विकासखंड हसेरन क्षेत्र के रौसा गांव में नहर में खान दी होने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई l वही गांव में पानी पानी दिखाई […]

You May Like

Breaking News

advertisement