उत्तराखंड:खुलासा: कर्नल कोठियाल की लगी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी

खुलासा: कर्नल कोठियाल की लगी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी!
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: आज मंगलवार को आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल हाथ में लंच बाक्स लेकर सचिवालय में नौकरी ज्‍वाइन करने पहुंचे। कर्नल अजय कोठियाल ने नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा खोलने का आरोप लगाया।इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। कर्नल कोठियाल ने दस्तावेज भी पेश किए जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनको भी चंपावत में गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया। जिसके लिए उनसे 25 हजार रुपये की डोनेशन ली गई है। एजेंसी से उन्हें 8500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है। उन्होंने कहा कि अब जब चौकीदार की नौकरी मिल गई है तो वो युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनेंगे।
कर्नल कोठियाल ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशनखोरी का अवैध पैसा वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी सरकार की नाक के नीचे इस तरह के कृत्य हो रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने यहां महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। अपर सचिव ने कहा है कि मामले की जांच की जाएग।

बता दे की कर्नल बेरोजगार युवाओं को आउट सोर्स के जरिए नौकरी देने के सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। जिन युवाओं को आउटसोर्स के जरिए नौकरियां दी गई है उन युवाओं को महीनों से सैलरी नहीं मिली है और जो मिली भी है उसमें भी जीएसटी काटी जा रही है । बेरोजगार युवाओं की इसी मांग को लेकर आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने सचिवालय गेट पर प्रदर्शन किया और सरकार से जवाब मांगा। आप नेता ने कहा कि उन्हें भी ऐसे ही एजेंसी के द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ऑफ हुई है ऐसे में अब वह सही मायने में इन बेरोजगार युवाओं का चौकीदार बनने का काम करेंगे और सरकार से जानेंगे कि आखिर क्यों नहीं नए रोजगार मिल पा रहा है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:ग्रीन सिटी या गन्दगी सिटी सुनिए लोगों की जुबानी

Tue Sep 7 , 2021
,रुड़की ग्रीन सिटी या गन्दगी सिटी सुनिए लोगों की जुबानी रुड़की शहर शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध हैं जिसे यंहा के जनप्रतिनिधि ग्रीन सिटी बनाने की बात करते हैं आज आपको इस ग्रीन सिटी की हकीकत से रूबरू कराते हैं . वीओ, तस्वीरें देखिए पर चौकिए मत यह तस्वीरे […]

You May Like

Breaking News

advertisement