बिहार:बीमार पत्नी की ईलाज के लिए रुपये की निकासी करने गए खाताधारी के एकाउंट से बीयालीस हजार से अधिक रुपए की अवैध निकासी

बीमार पत्नी की ईलाज के लिए रुपये की निकासी करने गए खाताधारी के एकाउंट से बीयालीस हजार से अधिक रुपए की अवैध निकासी

फारबिसगंज (अररिया) से मो माजिद

बीमार पत्नी की ईलाज के लिए रुपये की निकासी करने गए खाताधारी के एकाउंट से बीयालीस हजार से अधिक रुपए की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बावत थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तर वार्ड संख्या बारह के पीड़ित टेलर मास्टर उमर फारूक पिता मो. कलीम के द्वारा थाना में आवेदन देते हुए बैंक के द्वारा अवैध रूप से राशि निकासी का आरोप लगाया है। पीड़ित ने स्वयं तथा पत्नी नुसरत खातून के नाम से स्थानीय सुभाष चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जुआइन्ट खाता होने का हवाला देते हुए आवेदन में कहा है कि विगत छब्बीस अगस्त को करीब तीन बजे एक्सिस बैंक के एटीएम से मात्र पांच सौ रुपये की निकासी करने की जानकारी देते हुए अपना कार्ड सुरक्षित रखते हुए वापस घर लौट जाने की बात कही। उन्होंने रुपए निकासी के बाद खाता में 42549 रुपए बैलेंस होने तथा पांच सौ की निकासी के दौरान एटीएम के अंदर किसी भी अज्ञात व्यक्ति के नही रहने का जिक्र किया। जिसके बाद छह सितंबर को जुम्मन चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकासी करने गया तो पिनकोड गलत बताया गया। जहां पुनः आठ सितंबर को बैंक पासबुक लेकर ब्रांच पहुँचा और पांच हजार रुपए की निकासी के लिए फार्म भर कर जब कैश काउंटर पर दिया तो बैंक कर्मी के द्वारा खाता में सिर्फ तैतीस सौ रुपये होने की बात कही गई। जिसके बाद वे अचंभित हो गए। पीड़ित खाताधारी दूसरा फार्म भरकर तीन हजार की निकासी करने की बात कही। पीड़ित के अनुसार शाखा प्रबंधक से रुपए की अवैध तरीके से निकासी को लेकर पूछने पर कुछ भी बताने से परहेज किये जाने की बात आवेदन में उल्लेख किया है। पीड़ित ने थाना में दिए आवेदन में पूरे विश्वास के साथ बैंक के द्वारा खाता में जमा राशि अवैध रूप से निकासी कर लिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपनी बीमार पत्नी की चिकित्सा के लिए रुपये की निकासी करने के दरम्यान खाता से रुपए गायब होने की जानकारी दी है। मामलें की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने जांच कर दिए जाने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए हो रहे नामांकन में दूसरे दिन कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सुरेंद्र प्रकाश कुमार अलबेला सौपा

Thu Sep 9 , 2021
भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए हो रहे नामांकन में दूसरे दिन कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सुरेंद्र प्रकाश कुमार अलबेला सौपा अररिया संवाददाता फारबिसगंज (अररिया) :-फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए हो रहे नामांकन […]

You May Like

Breaking News

advertisement