बिहार:उपलब्धि : जिला के नाम दर्ज हुआ 10 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाने का रिकार्ड

उपलब्धि : जिला के नाम दर्ज हुआ 10 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाने का रिकार्ड

-जिलाधिकारी ने कर्मियों को दी बधाई, पिछली गलतियों से सीखते हुए अभियान में तेजी लाने का दिया निर्देश
-अब तक 45.2 फीसदी लोगों को पहला व 8.8 फीसदी लोगों का दूसरे डोज का टीकाकरण संपन्न

अररिया संवाददाता

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर संचालित टीकाकरण अभियान के प्रति जिलावासी उत्साहित हैं। यही वजह है कि अब तक टीकाकरण को लेकर कई रिकार्ड जिले के नाम जुड़ चुके हैं। इसी क्रम में अब तक 10 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाने का रिकार्ड भी जिले के नाम जुड़ गया है। बीते बुधवार की देर शाम हासिल इस उपलब्धि के बाद संबंधित विभागीय अधिकारी इसे लेकर खासा उत्साहित हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने स्वास्थ्य विभाग सहित सहयोगी अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास का नतीजा है कि कम समय में ही हम इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहे। इसे लेकर हमें निरंतर प्रयास करने होंगे। ताकि ससमय शतप्रतिशल लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके। जिलाधिकारी ने पिछली गलतियों से सीखते हुए बेहतर प्लानिंग के साथ अभियान में तेजी लाने व प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज से वंचित लाभुकों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने की बात कही।

जिले में 18.53 लाख लोगों के टीकाकरण का है लक्ष्य :

गौरतलब है कि जिले में 18.53 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें बीते बुधवार तक 10,00,298 लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। इसमें टीका का पहला डोज लेने वालों की संख्या 8,37,659 व टीका का दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 1.62 लाख है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक प्रथम डोज के मामले में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में उपलब्धि 45.2 फीसदी है। वहीं अब तक 8.8 प्रतिशत लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। कोरोना टीकाकरण के मामले में 65.2 प्रतिशत उपलब्धि के साथ कुर्साकांटा प्रखंड पहले स्थान पर है। फारबिसगंज प्रखंड 58.1 फीसदी उपलब्धि के साथ मामले में दूसरे स्थान पर है। इसी तरह सिकटी प्रखंड 48.4 प्रतिशत उपलब्धि के साथ तीसरे स्थान पर है। दूसरे डोज के टीकाकरण के मामले में भी सिकटी 15.6 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पहले, 12.5 प्रतिशत उपलब्धि के साथ कुर्साकांटा दूसरे व 10.5 प्रतिशत उपलब्धि के साथ फारबिसगंज तीसरे स्थान पर है।

एकजूट प्रयास के दम पर सफल साबित हो रहा अभियान :

उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी की चुनौती से जूझ रहे जिलावासियों के लिये टीकाकरण को एक उम्मीद के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन शुरू में टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां थी। इसे दूर करने के लिये हर स्तर पर गंभीर प्रयास किये गये। इसका नतीजा अब दिखने लगा है। जिले में संचालित टीकाकरण अभियान को अब तक जिलावासियों का हर सहयोग व समर्थन प्राप्त होता आया है। आगे भी हमें एकजूट प्रयास के दम पर टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य के साथ-साथ वंचित लोगों का दूसरे डोज का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिये गंभीर प्रयास करने होंगे। तब जाकर हम संक्रमण से जुड़ी संभावित चुनौतियों का मुकाबला सख्ती पूर्वक कर सकेंगे।

बधाई के पात्र हैं अभियान से जुड़े तमाम कर्मी :

डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि अभियान के सफल संचालन में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों व कर्मियों का प्रयास सराहनीय रहा है। टीकाकरण को लेकर तमाम चुनौतियों का मात देते हुए हम अपने अभियान अब तक बेहद सफल रहे हैं। इसके लिये संबंधित विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी हमें लगातार अपने प्रयासों के दम पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। तब जाकर हम इस वैश्विक महामारी से जुड़ी चुनौतियों को मात देते हुए अपने परिवार व समाज को संक्रमण के खतरों से निजात दिलाने में सफल होगें।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता अभियान

Thu Sep 9 , 2021
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जागरूकता अभियान अररिया संवाददाता फारबिसगंज (अररिया)फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर विद्यालय परिवार के द्वारा पोशक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाला गया। बच्चों ने मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल […]

You May Like

Breaking News

advertisement