पंचायत चुनाव के मद्देनजर बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारी का तबादला
पूर्णिया संवाददाता
बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. बिहार सरकार ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. कई एडीजी का स्थानांतरण और अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.डीजी आलोक राज को ट्रेनिंग का डीजी बनाया गया है. वहीं विशेष सशस्त्र पुलिस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं एडीजी सीआईडी विनय कुमार को लॉ एंड ऑर्डर का अपर पुलिस महानिदेशक व प्रोविजन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।जबकि जितेंद्र सिंह गंगवार को अब एडीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग अतिरिक्त प्रभार प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम दिया गया है. नैयर हसनैन खां को निगरानी विभाग एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एडीजी सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है.जबकि 2018 और 2019 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. उन्हें एसडीपीओ या सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती की गई है ।