जालौन:सीवर की हो चुकी सफाई से अगर संतुष्ट नहीं तो नगरपालिका ईओ को बताएं नगर में 38 लाख से हो रही है सीवर सफाई, दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर काम पूरा बताया

यूपी,जालौन:-सीवर की हो चुकी सफाई से अगर संतुष्ट नहीं तो नगरपालिका ईओ को बताएं नगर में 38 लाख से हो रही है सीवर सफाई, दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर काम पूरा बताया

यूपी जालौन कोंच पालिका प्रशासन की देखरेख में नगर में जारी सीवर सफाई के काम को लेकर प्रभारी अधिशासी अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने लोगों का ध्यान उन प्वाइंट्स पर आकर्षित किया है जहां सफाई का काम पूरा कर लिए जाने की रिपोर्ट ठेकेदार द्वारा पालिका को उपलब्ध कराई जा चुकी है। ईओ ने कहा है कि अगर हो चुकी सफाई से किसी की असंतुष्टि है तो वह एक सप्ताह के भीतर पालिका आकर अपनी बात रख सकता है। कस्बे में बजबजाती सीवर और जगह जगह ओवरफ्लो होते चेंबरों से निजात पाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने इसकी व्यापक पैमाने पर सफाई कराने के लिए बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर अखिल कांट्रेक्टर एंड सप्लायर को 38 लाख में सफाई का ठेका दिया है। ठेकेदार द्वारा पालिका को बताया गया है कि उसने करीब चौदह स्थानों पर काम पूरा कर लिया है। उन स्थानों की सूची पालिका के प्रभारी ईओ/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अशोक कुमार ने जारी कर दी है और संबंधित इलाकों के लोगों से सफाई की स्थिति के बारे में जानकारी चाही है। ईओ ने कहा है कि अगर कोई सीवर की हो चुकी सफाई से संतुष्ट नहीं है तो एक सप्ताह के अंदर पालिका में आकर उनके समक्ष अपनी बात रख सकता है। इन स्थानों पर पूरा हो चुका है सफाई का काम _पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार ने उन स्थानों जहां ठेकेदार द्वारा काम पूरा होना बताया गया है, के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष नगर में छोटे अग्रवाल के मकान से गणेश चौबे की गली, पटेल नगर में नासिर पैलेस से किशोर बाबूजी वाली गली, जयप्रकाश नगर में प्रकाश चंद्र वैद से स्टेट बैंक, गोखले नगर में बजरिया वाट स्कूल से गंगाराम स्वर्णकार तक, गांधी नगर में रामलला मंदिर से नकटी माता मंदिर होकर चंदकुआं चौराहे तक, चंदकुआं चौराहे से मेन बाजार तक, जयप्रकाश नगर में सूरज रावत से शक्ति दुवे के मकान तक, गोखले नगर में मलंगा पुल से रतन झा तक, जवाहर नगर में डॉ. ब्रजेश श्रीवास्तव से पत्तल वाली गली, गांधी नगर स्थित सीवर स्टेशन से चंदकुआं तक, चंदकुआं से पुरानी स्टेट बैंक तक, जयप्रकाश नगर में जयप्रकाश रेजा से कठिल के मकान तक, तिलक नगर में डाक्टर एवं आर श्रीवास्तव की दुकान से अखिलेश दुवे गुरावती के मकान तक सीवर सफाई का काम निपटा लिया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:जीजा गांव आये युवक की गला रेत कर हत्या

Sun Sep 12 , 2021
जीजा गांव आये युबक की गला रेत कर हत्या जालौन ।  कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरसार में एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया। इस घटना की सूचना पर कोटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू […]

You May Like

Breaking News

advertisement