आतरौलिया आज़मगढ़: अग्रिम जमानत के बावजूद भी पुलिस ने मेरे घर में की तोड़फोड़ – मदन यादव

अग्रिम जमानत के बावजूद भी पुलिस ने मेरे घर में की तोड़फोड़ – मदन यादव

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी मदन यादव ने पुलिस पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। मदन यादव का आरोप है कि कुछ दिनों पहले उनके घर पर एक विवाद हुआ था जिसमें उनके ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में जिला न्यायालय में उन्हें जमानत दे दिया गया है इसके बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दिनांक 13 सितंबर को रात 8:30 बजे पुलिस के कुछ लोग आए और हम लोगों के घर में रखी कुर्सी, साइकिल आदि तोड़ दिए। उन्होंने आगे बताया कि उनका एक 40 वर्ष पुराना मुकदमा जो कि न्यायालय में लंबित है उसमें पुलिस द्वारा बिना किसी आदेश के विपक्षियों को कब्जा दिला दिया गया। उन्होंने तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज पांडे पर उनके विपक्षियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से कब्जा दिलाने का आरोप लगाया है। मदन यादव ने आगे बताया कि मैं एक बसपा का नेता हूं और यादव जाति का हूं,इसीलिए मेरे साथ प्रशासन द्वारा इस तरह का कुकृत्य किया जा रहा है। वहीं इस मामले में विद्या यादव का आरोप है कि पुलिस रात लगभग 8:30 बजे उनके घर पर पहुंची और उनके घर पर रखी हुई कुर्सी, पंखा, साइकिल आदि का तोड़फोड़ करने लगी। उन्होंने बताया कि हमने अपने लड़के की जमानत के लिए कोर्ट में बेल एप्लीकेशन लगाया है। इसके बावजूद पुलिस सुनवाई से पहले ही हमारे घर पर आकर के तोड़फोड़ कर रही है।
वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया महा सदस्यता अभियान

Wed Sep 15 , 2021
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया महा सदस्यता अभियान। संवाददाता विक्रम कुमार नगर ईकाई कसबा मेअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसबा के सभी नगर, प्रखण्ड, कॉलेज, मुहल्ला इकाई द्वारा बुधवार को सदस्यता अभियान को महासदस्यता अभियान के रूप में चलाकर कई छात्र, छात्राओं, शिक्षकों को संगठन से जोड़ने का कार्य किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement