संपूर्ण भारतीय रेलवे के साथ उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल द्वारा भी स्वच्छता पखवाड़ा के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

फिरोजपुर रेल मंडल में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

फिरोजपुर 16 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

संपूर्ण भारतीय रेलवे में 16 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है | उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा भी इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, कॉलोनियों, अस्पतालों इत्यादि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा | एकल उपयोग प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा | इस स्वच्छता पखवाड़े के प्रत्येक दिन के लिए एक विशेष कार्यक्रम निर्धारित की गई है जिसका विवरण इस प्रकार है:-

स्वच्छता पखवाड़ा का पहला दिन 16 सितंबर, 2021 को मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ शुरू हुई | “स्वच्छ जागरूकता” के अंतर्गत स्वच्छता शपथ, नुक्कड़ नाटक, बैनर, पैंफलेट, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से यात्रियों, रेलकर्मियों एवं व्यवसायियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा | इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर एवं साबुन का भी वितरण किया जाएगा |”स्वच्छ संवाद” के तहत टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों के साथ संवाद करके कोच की साफ-सफाई एवं मास्क पहनने के बारे में जागरूक किया जाएगा | स्टेशनों पर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम द्वारा अनाउंस करके यात्रियों को स्टेशन को साफ रखने में सहयोग करने के लिए कहा जाएगा | “स्वच्छ स्टेशन” के अंतर्गत सफाई कर्मचारी के सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा | यात्रियों को कूड़ेदान के उपयोग के बारे में जागरूक किया जाएगा | रेलवे स्टेशन की ट्रैक, यार्ड, नालियों की साफ-सफाई कराई जाएगी | सोलर पावर से चलने वाली उपकरणों एवं बोतल क्रशर मशीन की कार्यप्रणाली की जांच की जाएगी | स्टेशन पर लगे विद्युत उपकरणों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी | यात्रियों को एकल उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा | “स्वच्छ रेल दिवस” के अंतर्गत रेलगाड़ियों और उसके अंदर के शौचालयों के साथ-साथ पैंट्री कार की भी विशेष साफ-सफाई की जाएगी | “स्वच्छ परिसर” दिवस के अंतर्गत सभी कार्यालयों, रेलवे कॉलोनी, रेलवे अस्पताल इत्यादि में साफ-सफाई के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा | कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए, श्रमदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा एवं इन जगहों पर पौधारोपण भी किया जाएगा | “स्वच्छ आहार दिवस” के अंतर्गत स्टेशनों के सभी जलपान गृह, कैंटीन, पैंट्री कार आदि की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ खान-पान की गुणवत्ता जाँच करने के लिए सैंपल लिए जाएंगे तथा यात्रियों से इस सम्बन्ध में उनकी फीडबैक लिया जाएगा | “स्वच्छ प्रसाधन दिवस” के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, पे एंड यूज़ टॉयलेट्स, ट्रेनों और कार्यालयों के टॉयलेट ब्लॉकों की गहन साफ-सफाई की जाएगी एवं पानी के पाइप तथा ड्रेनेज सिस्टम की जांच कर सुनिश्चित की जाएगी कि वे भली-भांति कार्य कर रहे हैं |”स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस” के अंतर्गत ऑनलाइन पेंटिंग, ड्राइंग, स्लोगन, कविता आदि स्वच्छता विषय पर करवाए जाएंगे | स्वच्छता पखवाड़ा के अंत में 2 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक की अगुआई में उनके आवास से रेलवे स्टेडियम के बीच स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु एक दौड़ का आयोजन किया जाएगा | ऐसे दौड़ का आयोजन मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर उनके पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दिन 7 अक्टूबर तक सेवा व समर्पण अभियान चलाने का लिया निर्णय - ध्रुव सिंह

Thu Sep 16 , 2021
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर आगामी कार्यक्रमों की तैयारी बैठक हुई संपन्न । आजमगढ़।जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती के दिन आता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का […]

You May Like

advertisement