फिरोजपुर से उभरते कलाकार गायक चांद बजाज की ओर से टी सीरीज पर गाया गया “छोड़ो कलाई नंदलाला” का विधिवत तरीके से हुआ विमोचन

फिरोजपुर 16 सितंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

चांद बाजाज की ओर से टी सीरीज पर गाया गया भजन जन्माष्टमी की बधाई के उपरांत अब “छोड़ो कलाई नंदलाला” अविनाश देवा जी व श्री हरीश गोयल जी संचालक वृद्ध आश्रम फिरोजपुर छावनी द्वारा विधिवत तरीके से विमोचन किया गया और चांद को सिरोपा भेंट कर अपना आशीर्वाद दिया और भगवान श्री कृष्ण जी से श्री चांद की सफलता की कामना की गई

चांद बजाज ने अपनी मधुर आवाज से साए 6:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक भजन संध्या में श्रद्धालु को भजन गाकर मंत्रमुग्ध कर नाचने पर मजबूर कर दिया

इस मौके पर श्री हरीश गोयल श्री परसोत्तम बजाज अशोक बहल डॉक्टर एसएन रुद्रा और मैडम रुद्रा राजेंद्र मल्होत्रा पंडित अनिल शर्मा दविंदर नारंग सतीश अरोड़ा एसडीओ कैंटोनमेंट बोर्ड रजनीश धइया एडवोकेट राधेश्याम अशोकपुरी प्रदीप चांनना सुनील चांनना कमल सचदेवा राजीव धवन पवन कंसल और नरेश गोयल इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे

गायक चांद बजाज के पिता श्री दविंदर बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी (पंजाब) ने आए हुए सभी श्री कृष्ण भक्त श्रद्धालुओं को मुख्य अतिथियों को धन्यवाद दिया और विशेष तौर पर श्री हरीश गोयल संचालक वृद्ध आश्रम फिरोजपुर का धन्यवाद किया जिन्होंने सभी श्री कृष्ण भक्तों को भोजन जलपान कराया इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

गायक चांद बजाज ने अपनी मधुर वाणी से भजन ‘कृष्णा तेरी मुरली’ ‘रहमतां माँ तेरियां’ ‘कैसे घोटू भोले भांग’ ‘जन्माष्टमी की बधाई’ अब “छोड़ो कलाई नंदलाला” टी सीरीज पर रिकॉर्ड किया है जिसके बोल श्री कमल द्रविड़ तथा संगीत श्री लंकेश द्रविड़ और फोटोग्राफी वीडियो एल्बम बिट्टू गिल एवं टीम चंडीगढ़ ने किया और अपने संबोधन में कहा कि आशा रखते हैं कि आप सभी श्री कृष्ण भक्तों का प्यार पहले की तरह और भी ज्यादा मिलता रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि अपने माता-पिता ,परिवार की प्रेरणा के सदका मैं भजन गायक बन पाया अब मेरी इच्छा है कि मैं अपने परिवार का ही नहीं बल्कि फिरोजपुर का नाम पूरे भारत में रोशन करूं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया प्रो. नीलू सूद की पुस्तक का विमोचन

Thu Sep 16 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 16 सितम्बर :- हरियाणा के राज्यपाल व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने गुरूवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की बॉटनी विभाग की प्रोफेसर डॉ. नीलू सूद व बॉटनी विभाग की असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. […]

You May Like

advertisement