बिहार:पत्रकारिता के स्तम्भ गंगा प्रसाद चौधरी को प्रेस क्लब पूर्णिया के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

पत्रकारिता के स्तम्भ गंगा प्रसाद चौधरी को प्रेस क्लब पूर्णिया के पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्णिया संवाददाता

पत्रकारिता के मजबूत स्तम्भ गंगा प्रसाद चौधरी के निधन पर शोकाकुल प्रेस क्लब पूर्णिया के पत्रकारों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रीनायक कैम्पस में हुए इस कार्यक्रम में प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, वेब व पोर्टल के पत्रकारों ने हिस्सा लिया।दिवंगत पत्रकार के निधन से शोकाकुल प्रेस क्लब पूर्णिया के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा।फिर सभी लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया।सभी के मन व्यथित और चिंतित थे।उदासी का दृश्य सभी के चेहरे पर झलक रहा था।कार्यक्रम का संचालन रेडियो के संवाददाता सत्येंद्र गोपी कर रहे थे।उन्होंने कहा कि आदरणीय गंगा चौधरी जी ने जो अपने अच्छे स्वभावों के पुष्प बिखेर कर गए हैं उन्हें हम सभी को सुगंधित रखना है।युवा पत्रकार मनीष चन्द्र सत्यार्थी ने अपने भावों को व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे गुरु आदरणीय गंगा चौधरी जी ने हमे कई सबक दिए जिसे मैंने ग्रहण किया है।उन्होंने निरन्तर मेहनत तथा नित्य सबक के साथ आगे बढ़ने का प्रेरणा दिया है।प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि उनकी समरसता व समावेसी तथा जिंदादिली वाले ऊर्जा हम सभी अपनाएं अवश्य।उनके पास किसी के लिए गुस्से का कोई खास वजह नही होता था।सभी के लिए वे सहयोगात्मक रवैया तथा मदद के लिए तत्पर रहते थे।उनके स्वभाव को अपनाकर हम सभी प्रेम से रह सकते हैं।
इस कर्यक्रम में भाग लेने वाले प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह के अलावे वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार, मनोहर कुमार ,पंकज नायक , प्रशांत चौधरी ,अरुण कुमार जयसवाल, एमएन बादल, सत्येंद्र सिन्हा, प्रवीण कुमार, रवि प्रकाश, अमित कुमार उर्फ चुन्नू, जेपी मिश्रा ,आकाश कुमार ,ध्रुव कुमार झा ,रोहित साहनी ,मोहित पंडित, विकास कुमार वर्मा, संतोष नायक ,अमित गांधी ,सय्यद तहसीन अली,तहजीब हसन, श्रवण कुमार,प्रमोद कुमार, मनीष कुमार ,वासिक मुस्तफा,सोनू कुमार ,नीतीश कुमार सिंह ,विनय कुमार ,सुमित कुमार उर्फ छोटू ,विनीत कुमार ,मो. हफीज , राजा झा , मुकेश मंडल, पारस सोना, अनिल कुमार शर्मा , मनोज कुमार चौधरी ,अमन जायसवाल, राज किशोर गुप्ता,कुंदन चौधरी,आलोक कुमार तथा आशीष कुमार इत्यादि थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संक्रांति पर श्री कृष्ण गोधाम में हुआ हवन

Fri Sep 17 , 2021
गोवंश तथा सर्व भले की प्रार्थना कर आहुतियाँ डाली मोगा : 16 सितम्बर [कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा] :=आश्विन माह की संक्रांति पर वीरवार को बहोना मेहरों रोड स्थित श्री कृष्ण गोधाम में आचार्य सुनील शास्त्री के नेतृत्व में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ में गोवंश तथा सर्व […]

You May Like

advertisement