अभाविप जांजगीर की 30 सदस्यीय कार्यकारिणी हुई गठित


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जांजगीर नगर की कार्यकारिणी का किया गया गठन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जांजगीर नगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में रामेश्वर कश्यप जी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में हेमंत पैगवार जी की उपस्थिति रही इस दौरान नगर मंत्री हेतु पुनः नरेंद्र कश्यप जी को निर्वाचित किया गया नगर सह मंत्री के रूप में दिव्यांश चंदेल एवं गजेंद्र कश्यप को निर्वाचित किया गया नगर उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, रवि झालरिया कार्यालय मंत्री दिनेश देवांगन, गजेंद्र कौशिक, छात्रा प्रमुख दिव्या राठौर, सह प्रमुख हैं पायल पटेल ,समीक्षा साव , मीडिया प्रमुख कोमल शर्मा,सोशल मीडिया प्रमुख विभु मानिकपूरी,रविकांत यादव,एन एस एस प्रमुख सतीश यादव सब प्रमुख मुकेश यादव एनसीसी प्रमुख जितेश कर सा प्रमुख करण साहू महाविद्यालय प्रमुख प्रशांत पांडे सर प्रमुख देवेंद्र साहू एसएफएस प्रमुख पृथ्वी करें सा प्रमुख शिवा दिनकर एस एफ डी प्रमुख शिवा चौरसिया सर प्रमुख राहुल विजय कार्यकारिणी सदस्य अभिलेश प्रधान नीतीश यादव जागेंद्र सतनामी प्रकाश खरे मनीष ताम्रकार पॉलिटेक्निक प्रमुख महावीर कौशिक सह प्रमुख अरमान शर्मा आईटीआई महाविद्यालय प्रमुख चंद्र कुमार कश्य

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वास्थ्य कैंप में सैकड़ों मरीजों को वितरित की गई दवा

Fri Sep 17 , 2021
कस्बा समधन मे सभासद बदरूल सिद्दीकी द्वारा की गई मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर सैकड़ों मरीजों का परीक्षण किया साथ ही मरीजों को रोगों से संबंधित दवा वितरित की हैशुक्रवार को सभासद बदरुल सिद्दीकी के आवास पर लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में टीम प्रभारी डॉ मोहसिन […]

You May Like

advertisement