तिर्वा कन्नौज:सड़क में भरा जल सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

सड़क में भरा जल सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हसेरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत वनगवा के गांव देकपुरवा मे सड़क निर्माण को लेकर करीब 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया । बीते 3 दिनों से हो रही बारिश से कच्ची सड़कें जलमग्न हो गई । गांव में निकलने की समस्या उत्पन्न हो गई । कच्ची सड़क पर जल भरने से लोगों में काफी रोष व्याप्त है । गांव के बच्चे बुजुर्ग माताएं बहनों ने सड़क निर्माण की आवाज उठाई है । गांव के लोगों ने बताया सड़क ना होने से पानी में घुसकर निकलना होता है । बीते दिनों हुई लगातार बारिश से सड़क तालाब में बदल गई । पानी का निकास न होने से पूरे गांव में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है । गांव के लोगों ने बताया देवी स्थान जाने के लिए पानी में घुसकर जाना पड़ता है । बुजुर्गों ने बताया पानी भरे होने से तभी ही बीमारियां उग्र रूप ले सकती हैं । दूषित जल गांव में भरा हुआ है । गांव के लोगों ने सामूहिक प्रदर्शन कर सड़क निर्माण बनाए जाने की मांग की है । इस मौके पर रामनिवास, शिव कुमार, ओम प्रकाश, शीला देवी ,जय देवी, राधा देवी, जमुना देवी, अंजलि, सावित्री, नीरज, गीता सोनी, बलराम, मुलायम, लालाराम, श्याम सुंदर सहित कई लोग प्रदर्शन में मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:करंट की चपेट में आने से दो मवेशी जानवरों की मौत

Mon Sep 20 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी करंट की चपेट में आने से दो मवेशी जानवरों की मौत हसेरन विकासखंड क्षेत्र के नगला दनुआ गांव में बिजली का करंट लगने से दो मवेशी जानवरों की मौत हो गई । सूचना लगते ही गांव में कई लोग एकत्रित हो […]

You May Like

advertisement