जिले में 21 सितम्बर मंगलवार को 50 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज :अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र 20 सितंबर :- उपजिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 21 सितंबर को 50 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोवैक्सीन व कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी तथा इसके साथ-साथ राधा स्वामी भवन टयूकर, कराह साहिब सब सैंटर, सतसंग आश्रम डेरा बाजीगर, मथाना सीएचसी, खानपुर कोलिया, बारना सीएचसी, ज्योतिसर सब सैंटर, किरमिच सीएचसी, लाडवा सीएचसी, गुढा सीएचसी, गुरुद्वारा इन्द्रा कालोनी किरमच रोड,राधा स्वामी भवन पिहोवा रोड में कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पिहोवा सीएचसी, अरनैचा सरकारी स्कूल, गऊचरांद सरकारी स्कूल, भट्टïमाजरा बस्ती, तंगौली सरकारी स्कूल, जुरासी खुर्द, ठसका मीराजी पीएचसी, जलबेहडा सरकारी स्कूल, कैंथला खुर्द सरकारी स्कूल, रामगढ रोड पीएचसी, मथाना सीएचसी, डेली डेरा जीपीएस, बीड अमीन सरकारी स्कूल, अढोन जीपीएस, कोलापुर सब सैंटर, रत्नडेरा जीपीएस, राधा स्वामी भवन धुराला, लुखी जीएडी, डेरा सच्चा सौदा भवन पिपली, किरमिच पीएचसी, हथीरा सब सैंटर, खेडी ब्रहमण जीपीएस, मिर्जापुर सब सैंटर, ज्वाला मंदिर लाडवा, लाडवा सीएचसी, बाबैन सीएचसी, राधा स्वामी भवन जलालुदीन माजरा, झांसा सीएचसी, राधा स्वामी भवन इस्माईलाबाद, कहानगढ एडब्लयूसी,राधा स्वामी भवन राम नगर, थडोली सरकारी स्कूल, शांति नगर सब सैंटर, पोस्ट आफिस शाहबाद, सिटी डिस्पेंसरी गांधी नगर, गुरुद्वारा इंद्रा कालोनी किरमिच रोड, राधा स्वामी भवन पिहोवा रोड, पॉली क्लीनिक सैक्टर 4 में कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण की कडी को तोडा जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोड क्षत्रिय प्रगति मंच के प्रदेशाध्यक्ष व गणमान्य महिलाओं द्वारा पौधारोपण आयोजित

Mon Sep 20 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र :- आज सोमवार को होटल के. एस पैलेस ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव माह के उपलक्ष में पौधा रोपण रोड़ क्षत्रिय प्रगति मंच हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष बाबू राम टाया भाजपा नेता ने उत्तराखंड से आई […]

You May Like

advertisement