उत्तराखंड:यासमीन जहां ने राबिया सैफी केस की सीबीआई जांच की मांग करते हुए रुद्रपुर में निकाला कैंडल मार्च

यासमीन जहां ने राबिया सैफी केस की सीबीआई जांच की मांग करते हुए रुद्रपुर में निकाला कैंडल मार्च

नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका सिंह के साथ राष्टीय अध्यक्ष यास्मीन जहां ने रुद्रपुर उत्तराखंड में दिल्ली डिफेंस मैं काम करने वाली राबिया सैफी के साथ बलात्कार और बर्बरता पूर्वक की गई हत्या के अभी तक हत्यारे आजाद घूम रहे हैं ना ही केजरीवाल सरकार ने पीड़ित के घर जा कर उनका हाल पूछा है यासमीन जहान है वीडियो से बातचीत में बताया की आज हमारी देश में जगह जगह छोटी-छोटी बेटियां बच्चियों का बलात्कार हो रहा है सरकार कोई सख्त कदम क्यों नहीं उठाती क्यों नहीं सरकार सख्त कानून बनाती सरकार को ऐसा सख्त कानून बनाने की मांग करते हैं जिसमें अगर किसी बेटी से बच्ची से महिला से रेप करता है उसकी निर्मम हत्या करता है ऐसे दरिंदों के लिए सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए की सरेआम चौराहे पर खड़ा कर के पत्थर से जब तक मारा जाए जब तक वो तड़प तड़प कर मर ना जाए। इस तरह से ऐसे हेवानो के दिल में कानून का खौफ पैदा होगा। मगर आज हमारी छोटी सी बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि अपराधी को पता है जेल ही होगी वहां भी सरकार रोटी देगी। आज हर इन्सान को एक जुट होकर अपनी बच्चियों को ऐसे जानवरो से बचाने की जरूरत है। दूसरा हमारा सिस्टम भी ठीक नहीं है यास्मीन जहां ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहां ये तीन तलाक कानून नही चाहिए ये लव जिहाद कानून नही चाहिए हमे एक ऐसा सख़्त कानून चाहिए जो हमारी बच्चियां बेखौफ घर से बाहर निकल सके। संस्था की उतराखंड की प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका सिंह जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किअब बेटियों को अपने साथ मिर्ची पाउडर या मिर्च का स्प्रे साथ रखना चाहिए जहां भी अगर इस तरह की शंका हो तुरंत दरिंदों की आंखों में डाल देना चाहिए मैं अपने उत्तराखंड में घर घर में जा कर बेटियों को जागरुक करूंगी जिससे उनमें दरिंदो इन दरिंदों से निबटने के गुण बताएं जायेंगे कैंडल मार्च निकालते हुए सबने केजरीवाल सरकार को घेरा और सीबीआई जांच की मांग करते हुए नारे लगाए संस्था में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष यास्मीन जहां उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका सिंह जिला अध्यक्ष ममता शर्मा कोषाध्यक्ष सुदेश कुमारी शर्मा शहरोज खान कमर खान कफील अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष शाइन अकीला निशा वर्मा तथा संस्था के एडवाइजर एडवोकेट फहीम बेग भी शामिल हुए उत्तराखंड के इमरान सैफी शुभम अरोरा तथा अन्य तमाम लोग शामिल हुए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: चार धाम यात्रा,फर्जी ई पास के मामले में पुलिस ने चालान कर बैरियर से वापस भेजा, सख्ती से चेकिंग के निर्देश

Tue Sep 21 , 2021
उत्तराखंड: चार धाम यात्रा,फर्जी ई पास के मामले में पुलिस ने चालान कर बैरियर से वापस भेजा, सख्ती से चेकिंग के निर्देश।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक केदारनाथ यात्रा में जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, वहीं फर्जी ई-पास के मामले भी सामने आने लगे हैं। सोनप्रयाग में चेकिंग के दौरान […]

You May Like

advertisement