बिहार:पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन में लोगों की भीड़

पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन में लोगों की भीड़

अररिया संवाददाता

अररिया।मंगलवार को पंचायत चुनाव के पांचवे दिन विभिन्न पंचायतो से अलग अलग पदों के लिए 884  उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इनमें मुखिया पद के लिए 63, सरपंच पद के लिए 50, पंचायत समिति पद के लिए 73,  वार्ड सदस्य पद के लिए 483, वार्ड पंच पद के लिए 215 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। मंगलवार को हाँसा पंचायत से स्वेता सिंह, कोशकापुर दक्षिण पंचायत से दुखमोचन यादव, नंदनपुर पंचायत से मंजुला देवी, पहुंसरा से ममता देवी, गुणवंती से रमेश राय, खरहट से आकाश बाबा, गनोरी मंडल ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं पहुंसरा पंचायत के क्षेत्र संख्या 26 से पंचायत समिति पद के लिए अभिनंदन चौरासिया, हाँसा पंचायत के वार्ड सदस्य पद से सुलेखा देवी, कालाबलुवा से सरपंच पद के लिए जुली देवी ने नामांकन दाख़िल किया।
मंगलवार को नन्दनपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन देने पहुंची मंजुला देवी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से नंदनपुर पंचायत की मुखिया रही हूँ। पिछले पांच वर्षों में पूरे पंचायत ने डेढ़ सौ से अधिक पक्की सड़कों का निर्माण किया गया। कई वार्डो तक बिजली पहुंचाई गयी। डेढ़ हजार लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया। मंजुला देवी ने कहा कि पंचायत के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार भी चुनाव में भारी मतों से विजयी होकर लोगों के दुःख दर्द को बांटने का काम करूंगी।

फ़ोटो। मंगलवार को नंदनपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन देती मंजुला देवी व साथ मे उनके पुत्र मुन्ना यादव।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:श्री वाहिद अंसारी को कोसी और पूर्णिया प्रमंडल का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया

Wed Sep 22 , 2021
श्री वाहिद अंसारी को कोसी और पूर्णिया प्रमंडल का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया। अररिया संवाददाता अररिया। नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के संस्थापक सदस्य आबिद हुसैन अंसारी की अनुशंसा और नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉक्टर शकील उज जमा अंसारी साहब निर्णय के तत्पश्चात श्री वाहिद अंसारी को कोसी और […]

You May Like

advertisement