बिहार : एसपी ने थाना पहुंचकर तैयारी का लिया जायजा

एसपी ने थाना पहुंचकर तैयारी का लिया जायजा

भरगामा (अररिया)से मो माजिद

भरगामा प्रखंड में दूसरे चरण में होने वाले पंचायत आम चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त चुनाव कराने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस कप्तान हृदय कांत ने थाना पहुंच तैयारी का समीक्षा किया । चुनाव की तैयारी की समीक्षा के दौरान पुलिस कप्तान ह्रदय काम तो नहीं थाना क्षेत्र के अधीन पढ़ने वाले पंचायत में असामाजिक तत्व के गतिविधि के बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,पुलिस निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष से गहन चर्चा किया ।इस दौरान पुलिस कप्तान ने शांति पूर्ण पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने के बारे में चर्चा किया ।पुलिस कप्तान ने सीमावर्ती क्षेत्र के पंचायत में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया । सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस की गतिविधि संचालित करने का निर्देश अधीनस्थ थानाध्यक्ष को दिया । पुलिस कप्तान ने चुनाव लड़ने वाले दबंग प्रत्याशी पर विशेष नजर रख उसके गतिविधि को चिन्हित करने को कहा । पंचायत वार असामाजिक तत्वों की सूची, गुंडा पंजी का अवलोकन किया। असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस कप्तान ने सी सी है वह जिला बदर के दायरे में आने वाले दबंगों की सूची का भी अवलोकन कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश थाना अध्यक्ष को दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह,पुलिस निरीक्षक श्याम सुन्दर राय,थानाध्यक्ष उमेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी के द्वारा नप वार्ड पार्षदों की आवास के आगे प्रपत्र क में नोटिस चिपकाया

Thu Sep 23 , 2021
फारबिसगंज (अररिया) से मो माजिद फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी एक अक्टूबर को निर्धारित किए जाने के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। चुनाव संपन्न कराने को लेकर अपर समाहर्ता अनिल ठाकुर को […]

You May Like

advertisement