अम्बेडकर नगर:पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के जयन्ती पर ब्लाॅक मुख्यालय पर किसान मेले का आयोजन

पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के जयन्ती पर ब्लाॅक मुख्यालय पर किसान मेले का आयोजन

संवाददाता:-विकास तिवारी

आलापुर(अंबेडकरनगर)||कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विकासखंड जहांगीरगंज ब्लॉक मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती महोत्सव के अवसर पर गरीब कल्याण दिवस के रूप में किसान मेले का आयोजन किया गया । किसान मेले में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता कनौजिया मौजूद रहे जिन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कृषक मेले में लगभग सभी संबंधित विभाग अपने अपने स्टाल लगाकर बैठे हुए थे जिसमें क्षेत्र से आए हुए किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान और सुझाव प्रदान कर रहे थे । कृषक मेले में बाल विकास परियोजना कार्यालय जहांगीरगंज की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पौष्टिक आहार एवं देखभाल से संबंधित स्टाल लगाया गया था जिसमें तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे । कृषि विभाग द्वारा किसानों के किसान सम्मान निधि एवं कृषि बीज से संबंधित स्टाल पर किसानों को उनकी सुविधा अनुसार उनकी शिकायत एवं सुझाव में कर्मचारी लगे हुए थे । समाज कल्याण विभाग लघु एवं सिंचाई विभाग वन विभाग द्वारा भी अपने-अपने स्टाल पर किसानों की समस्याओं को सुना गया और उनको सुझाव और निदान प्रदान किया गया । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी संतोष सिंह, संजय सिंह खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज जितेंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र प्रजापति एडीओ आईएसबी हरीशचंद्र कौशिक बाल विकास परियोजना अधिकारी कमलाआर्या प्रकाशचन्द्र शुक्ला के साथ क्षेत्र के ग्रामप्रधान एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:धान की बिक्री सरकारी रेट पर कराने का झांसा देकर युवक फरार

Sat Sep 25 , 2021
धान की बिक्री सरकारी रेट पर कराने का झांसा देकर युवक फरार संवाददाता:-विकास तिवारी आलापुर (अम्बेडकर नगर)||लगभग वर्ष भर पहले बिचौलिए के चक्कर में आकर 20 कुन्तल धान बेचने वाली महिला किसान भुगतान नहीं होने पर थाने का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं वही थाने पर तैनात एक पुलिसकर्मी महिला […]

You May Like

advertisement