“फिरोजपुर मंडल में 14 से 28 सितंबर तक चले राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया”

फिरोजपुर 28 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

फिरोजपुर मंडल में दिनांक 14 से 28 सितंबर, 2021 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया |मंडल कार्यालय के सभागार में राजभाषा पखवाड़ा समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की | समारोह में पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, हिंदी वाक, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी काव्य पाठ तथा राजभाषा प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 38 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरुस्कृत किया गया | इसके अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक की पहल पर प्रथम बार बच्चों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर किया गया जिसमें 66 बच्चों ने भाग लिया तथा 6 विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया | इस अवसर पर काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री संजीव कुमार, द्वितीय पुरस्कार श्री मुदित कुमार रस्तोगी तथा तृतीय पुरस्कार विजेता श्री सतीश कुमार बोरकर ने अपनी स्वरचित कविताओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया | श्रीमती कोमल दीप कौर कार्यालय अधीक्षक, लुधियाना द्वारा पंजाबी लेखक श्री जसवंत जफर की “जीती जागती बात” पुस्तक का हिंदी में अनुवाद करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने उनकी सराहना की | मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा पखवाड़ा के साथ सफल आयोजन के लिए राजभाषा अधिकारी श्री बिजेंदर कुमार एवं उनकी टीम को बधाई दी | उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत खुशी हुई है कि रेलवे में इतनी प्रतिभा मौजूद है | उन्होंने अधिक से अधिक कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर श्री बलवीर सिंह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री भूपेंद्र सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उषा किरण तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे | श्रीमती अंजली शर्मा वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कोरोना महामारी से हमें स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में आत्मनिर्भरता की मिली सीख : सांसद

Tue Sep 28 , 2021
कोरोना महामारी से हमें स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में आत्मनिर्भरता की मिली सीख : सांसद -प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में देश भर में आधारभूत स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी का हो रहा प्रयास-सदर अस्पताल परिसर में बनाये गये आरटीपीआर लैब व ऑक्सीजन प्लांट का सांसद ने किया उद्घाटन-महामारी से जुड़ी चुनौतियों […]

You May Like

advertisement