राष्ट्रहित में जल व विद्युत को बचायें-डी एम

कन्नौज
राष्ट्रहित में जल व विद्युत को बचायें-डी एम
वीं वी न्यूज़ संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट

कन्नौज
जल ही जीवन है। राष्ट्रहित में विद्युत को बचायें। अतिंम टेल तक हर संभव
पानी पहंुचाना सुनिश्चित करें। सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक
अतिकुपोषित बच्चों को एक-एक गौवंश देना सुनिश्चित करें। लापरवाही किसी भी
दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी।

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट
सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों
को दिये। उन्होनें अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग को निर्देश दिये कि जनपद
के समस्त नहरों में आगामी 2 दिनों में पानी अंतिम टेल तक पहंुचाना
सुनिश्चित करें, जिससे किसानों को सिचाई में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों
का सामाना न करना पड़े। इस कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त
नही की जायेगी। उन्होनें कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित
करे कि जनपद में किसी भी प्रकार की उर्वरक/खाद की कमी नही होनी चाहिए।
सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का सक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत
बिलों की वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये। उन्होनें मुख्य पशु
चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सहभागिता कार्यक्रम के अनुसार 1-1
गौवंश अतिकुपोषित परिवारों को देना सुनिश्चित करें। उन्होनें बताया कि
जनपद में समस्त गौशालाओं में 200 टन पराली मुहैया करायी गई है। उन्होनें
निर्देश दिये कि समस्त धान खरीद केन्द्रों पर निरीक्षण सुनिश्चित करें।
वहाॅ पर उपस्थित किसानों से धान क्रय एंव भुगतान के संबंध मे जानकारी की
प्राप्त करें।
श्री मिश्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त
प्राथमिक/सामुदायिक/जिला अस्पताल में फायर सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित
की जाये। उन्होनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि 3 से 4
दिन में जनपद के समस्त प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक विद्यालयों का
निरीक्षण कर जर्जर एंव जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों की सूची तैयार कर प्रस्तुत
करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से जर्जर भवनों में
शिक्षण कार्य नही कराया जायेगा। शिक्षण कार्य के लिये कोई दूसरा विकल्प
सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक
कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,
अधिशासी अभियंता विद्युत, सिचाई आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित
थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

किसानों की आय होगी दोगुनी-सांसद

Thu Jan 7 , 2021
कन्नौजकिसानों की आय होगी दोगुनी-सांसदवीं वी न्यूज़ संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता संकल्पित है। किसानों की मेहनत का समुचित मूल्य दिलाने के लिये सरकारप्रतिबद्ध है।उक्त उद्गार आज मा0 सांसद श्री सुब्रत पाठक ने कलेक्ट्रेट परिसर मेंआयोजित विकास खण्ड कन्नौज के किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजितगोष्ठी/मेला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये दिये। […]

You May Like

advertisement