आदित्य वाहिनी फिरोजपुर तथा पंडित नंदलाल किरोड़ीमल धर्मशाला सभा ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह के जन्म अवसर पर छावनी पालिका के स्टेडियम में पौधारोपण का कार्यक्रम किया

फिरोजपुर 29 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:-

गोवर्धन पुरीपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज के निर्देशानुसार श्री आदित्य वाहिनी फिरोजपुर तथा पंडित नंदलाल किरोड़ीमल धर्माथ सभा ने जगतगुरु शंकराचार्य जी के जन्मदिन 7 जुलाई 2021 से जो पौधारोपण कार्यक्रम शुरू किया उसे आज 28 सितंबर 2021 को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म के अवसर पर छावनी पालिका के स्टेडियम मैं पौधारोपण  कार्यक्रम कर के विश्राम दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप कुमार जिला नगर योजनाकार फिरोजपुर जी ने बताया पर्यावरण के सरंक्षण के लिए पौधारोपण जैसे कार्यक्रम होने चाहिए इसके अलावा समाज को स्वच्छता की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सरकार की ओर से जो पेड़ लगाने के लिए जो कानून बनाए हैं उनके बारे में बताया । उन्होंने श्री आदित्य वाहिनी इन कार्यक्रमों के लिए प्रशंसा की । श्री आदित्य वाहिनी ने इस पौधारोपण कार्यक्रम में 11 अलग-अलग जगहों पर   पौधारोपण  किया।धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज  के जन्म दिवस के अवसर पर  तथा 15 अगस्त 2021 के दिन भारत की आजादी दिवस के अवसर पर छावनी परिषद की अधिशासी अधिकारी के साथ उच्च स्तर पर अयोजित किया गया था। इस अवसर पर सर्वश्री हरदीप सिह ए टी पी ,सहिल धवन हितसी भल्ला, सतिन्देर शर्मा ,सुशील, पांडे जी, नरेश, बालक नातिक निक , विशाल , प्रधान विनोद शर्मा सचिव सुनील शुक्ला आदि शामिल हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना से मरने वालों के स्वजनों को 50-50 हजार रुपये देने का आदेश!

Wed Sep 29 , 2021
साग़र मलिक नई दिल्ली:  केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के चलते जान गंवाने वाले लोगों के स्वजनों को आर्थिक मदद देने की पहल शुरू कर दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना से मरने वालों के स्वजनों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने […]

You May Like

advertisement