किसानों की आय होगी दोगुनी-सांसद

कन्नौज
किसानों की आय होगी दोगुनी-सांसद
वीं वी न्यूज़ संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता

    किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के लिये प्रदेश सरकार कृत

संकल्पित है। किसानों की मेहनत का समुचित मूल्य दिलाने के लिये सरकार
प्रतिबद्ध है।
उक्त उद्गार आज मा0 सांसद श्री सुब्रत पाठक ने कलेक्ट्रेट परिसर में
आयोजित विकास खण्ड कन्नौज के किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित
गोष्ठी/मेला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये दिये। उन्होनें कहा कि इस
संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि कृषि आधरित अन्य
गतिविधियों में जिसमें पशुपालन, बागवानी आदि सम्मिलित है इन गतिविधियों
के माध्यम से किसान की आमदनी को दोगुना करने का अभियान किसान कल्याण मिशन
के रूप में चलाया गया है, जिसके आज प्रथम दिन आज जनपद के 3 ब्लाकों में
आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होनें कहा कि कृषि विभाग द्वारा
संचालित योजनाओं की जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी जा रही है तथा किसान
भाई रसायनिक खेती से जैविक खेती की ओर बढे़ जिससे जहाॅ एक ओर कृषकों के
उत्पाद का अधिक मूल्य प्राप्त होगा वही अधिक गुणवत्तापूर्ण फसलों से
समय-समय पर होने वाली बीमारी हेतु भी पत्ररोधक क्षमता विकसित होती है।
मा0 विधायिका छिबरामऊ श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने विकास खण्ड छिबरामऊ में
आयोजित गोष्ठी/मेला के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार किसानों की
आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ उनमंे सकारात्मक बदलाव के लिये कटिबद्व है। भारत
के अधिकांश लोग खेती व किसानी पर प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर
है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले और दैवीय आपदा के उपरान्त
होने वाले फसल नुकसान की भरपाई के लिये सरकार मुआवजा भी देती है।
इस दौरान विकास खण्ड उमर्दा में आयोजित किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत
आयोजित कृषि मेला/गोष्ठी में मा0 विधायक श्री कैलाश राजपूत ने कार्यक्रम
में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार
किसानों का सशक्त बनाने के लिये निरन्तर प्रयत्नशील होने के साथ ही
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये आवश्यक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मेले में किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया,
जिसमें प्रगतिशील किसानों, कृषि वैज्ञानिकों एंव जनपद स्तरीय अधिकारियों
द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण की संचालित योजनाओं के
लाभार्थीयों को मौके पर ही लाभ प्रदान कराया गया। कृषि विभाग, मत्स्य
विभाग, एंव उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रमाण पत्र आदि भी
वितरण किये गये।
कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल
बीमा योजना के अन्तर्गत प्राप्त समस्याओं को मौके पर ही सुधार/निस्तारण
किया गया तथा विभागीय स्टाल पर डी कम्पोजर का भी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, वन, मंडी परिषद, बाल
विकास पुष्टाहार, लद्यु सिचाई इत्यादि विभागों द्वारा स्टाल/प्रर्दशनी
लगायी गयी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख उमर्दा अजय राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी,
उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला कृषि अधिकारी,
जिला उद्यान अधिकारी आदि संबंधित विभागों के अधिकारी एंव कृषक उपस्थित
थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मृत गोवंश को गांव के कुत्तों ने बनाया शिकार नोच नोच कर खाते

Thu Jan 7 , 2021
तालग्राम कन्नौज मृत गोवंश को गांव के कुत्तों ने बनाया शिकार नोच नोच कर खाते कुत्तेवीं वी न्यूज़ संवाददाता संदीप कुमारतालग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमोलर मे गौशाला ना होने के कारण अन्ना मवेशी की तड़प तड़प कर मौत हो गई गौशाला ना होने पर अन्ना मवेशी जानवर शीतकालीन […]

You May Like

advertisement