कोविड से मृतकों के वारिसों को सहायता राशि देने कार्रवाई करें – कलेक्टर, समय सीमा बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा कर दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा,06 अक्टूबर, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण से हुए मृत्यु के प्रकरणों में उनके निकटतम वारिस को 50 हजार रूपये की अर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए जिले के सभी एसडीएम, तहसील, जनपद कार्यालय, नगरीय निकाय और खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों में आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन का प्रारूप एवं आवेदन के साथ संलग्न होने वाली सूची तैयार करने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर और सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दस्तावेज में मृतक के आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न कराया जाय। जिससे एक ही प्रकरण में एक से अधिक आवेदन आने पर चिन्हांकित किया जा सके।      कलेक्टर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय काम-काज की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनाने में बीईओ और एसडीएम आपसी समन्वय से काम करें। ताकि शत प्रतिशत पात्र छात्रों को प्रमाण पत्र बनाने में सहुलियत हो। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के वापस होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
धान उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारी पूर्ण करें –
कलेक्टर ने कहा कि आगामी नवंबर माह से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू के मद्देनजर सभी उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। बारदानों की उपलब्धता, पॉलिथीन, हमाल, उपार्जन केन्द्र तक पहुंच मार्ग सहित अन्य जरूरी तैयारियां पूरी करने के लिए खाद्य विभाग, जिला विपणन अधिकारी, उप संचालक कृषि और सहकारिता विभाग को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। पुराने किसानों को पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में सभी गांवों में मुनादी अनिवार्य रूप से करवाएं। केवल नये किसान, खरीदी-बिक्री, बटवारा आदि से संबंधित प्रकरणों पर नया पंजीयन किया जाएगा।
     कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से कहा कि धान की बालियों में अब दाना आने लगे हैं। इस समय कीट-पतंगों का प्रकोप की आशंका बनी रहती है। कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जिले के शत-प्रतिशत गांव का निरीक्षण करें। किसानों को दवाई की मात्रा, छिड़काव की जानकारी आदि मार्गदर्शन उपलब्ध कराएं। साथ ही इस संबंध में प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें।  
     कलेक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि टीकाकरण के कार्य की नियमित समीक्षा करें। ऐसे विकासखंड जहां टीकाकरण की संख्या कम है, वहां विशेष प्रयास कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए पंचायत व नगरीय निकाय से समन्वय कर कार्य योजना तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड बनाया जाना है। यह कार्य तीव्र गति से पूर्ण करें। इसके लिए चिप्स और पंचायत से समन्वय कर आवश्यक तैयारी करने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए।  
सभी शासकीय भवनों में तड़ित चालक लगाएं-
      कलेक्टर ने कहा कि स्कूल भवन सहित शत-प्रतिशत शासकीय भवनों में तड़ित चालक होना अनिवार्य है। ऐसे भवन जहां तड़ित चालक नहीं है, वहां संबंधित निर्माण विभाग द्वारा तड़ित चालक लगवाया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित निर्माण विभागों को इस संबंध में निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
     कलेक्टर ने कहा कि स्कूल सहित अन्य शासकीय विभागों के भवन यदि जर्जर हालत में है तो, उस कार्यालय को अस्थाई रूप से अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर संचालित किया जाए। साथ ही जर्जर भवन को अनुपयोगी घोषित कर डिस्मेंटल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दें। बैठक में वनमंडल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव सहित राजस्व अधिकारी एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Wed Oct 6 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 06 अक्टूबर, 2021/  डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए कृषि के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले ऐसे कृषकों से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं। आवेदन पत्र सम्बंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। सभी विकासखण्डों के वरिष्ठ […]

You May Like

Breaking News

advertisement