बिहार:विभिन्न कलाओं के महारथियों को दिया गया प्रतिभा सम्मान एसडीएम चैनल तथा प्रेस क्लब पूर्णिया ने कार्यक्रम का किया आयोजन

विभिन्न कलाओं के महारथियों को दिया गया प्रतिभा सम्मान
एसडीएम चैनल तथा प्रेस क्लब पूर्णिया ने कार्यक्रम का किया आयोजन

पूर्णिया संवाददाता

पूर्णिया की धरती साहित्य ,कला, खेल ,डॉक्टर तथा गाड़ियों के गैरेजो की धरती कहि जाती है ।पूर्णिया की धरती पर कई ऐसे साहित्यकार, कलाकार व कवि हुए की उसकी सुगंध देशभर में फैली।

दिनांक 4 अक्टूबर को श्रीनायक कैंपस में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कला के विभिन्न क्षेत्रों के सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में जो कलाकार सम्मानित हुए इस प्रकार हैं–

1-रवि सुधा चौधरी(एक्टर व निर्देशक)
2-बिश्वजीत सिंह(नाट्य कलाकार व निर्देशक)
3-मिथिलेश रॉय (डायरेक्टर नाटक ,फ़िल्म निर्देशक
4–खुशबू कुमारी(एक्टर व डांसर
5–श्वेता चौहान (एक्टर ,फैशन इंफ्लुएंसर,इंटीरियर डिजाइनर
6–शिवानी झा (ओडिसी नृत्यांगना)
7-अमित कुंवर (लोक नर्तक)
8–विनय कुमार (गायक)-
9-दीक्षित जायसवाल (म्यूजिक कंपोजर ,गीतकार व एक्टर)
10–किशोर कुमार राय”गुलु दा”(चित्रकार)
11–राजीव राज चित्रकार)
12–सत्येंद्र सिन्हा गोपी(उद्घोषक व कलाकार)
13–राज सोनी(हास्य कलाकार)
14–तहसीन अली(एंकर)
15–दिलीप राज(राइटर,डायरेक्टर)।

इस खास मौके पर शहर के कई बड़े शख्सियतों ने विभिन्न कलाकारों को सम्मानित किया। सम्मानित करने वाले शख्शियतों में डॉ उमेश कुमार, तिवारी बाबा महाराज ,डॉ एसएस प्रसाद, सुबोध राय आयकर अधिकारी, मनोहर कुमार ,संतोष नायक, शिवा चौधरी, अमित सिन्हा, भरत शर्मा ,संतोष भरत, नंदकिशोर सिंह, पंकज नायक, डॉ बीके गुप्ता डॉ प्रशांत कुमार तथा डॉक्टर आलोक कुमार थे।

इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें गायिका -अनन्या, गायक -विनय कुमार तथा हास्य कलाकार राज सोनी ने आए हुए अतिथियों का मनोरंजन किया ।आयोजन के दौरान एसडीएम न्यूज़ नेटवर्क के परिवार के 50 से ज्यादा सदस्य तथा प्रेस क्लब पूर्णिया के कई सदस्य मौजूद थे ।

इस कार्यक्रम मैं अपने संबोधन में एंबीशन के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि यह पल भूलने वाला पल नहीं है। ऐसे आयोजन से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है ।जिनके मन में भी यह योजना आई उनका भी सम्मान होना चाहिए । प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह ने कहा कि यह महत्वपूर्ण समय हमें कभी-कभी ही प्राप्त होता है। दूर देश में बैठकर हमारे कलाकार या अपने गांव तथा घरों में बैठकर कला के क्षेत्र में साधना करते हैं और उसका प्रतिफल जब हमें मिलता है तो लगता है कि हां हम सब ने कुछ पाया है। हम सभी अभिभावकों तथा बड़े जनों को ऐसे विधा में रहने वाले कलाकारों को उत्साह और उर्जा देना चाहिए ।एसडीएन नेटवर्क के निदेशक शिवा चौधरी ने कहा की दुनिया में हर लम्हा तो लोग जीते हैं परंतु कला के माध्यम से विभिन्न लम्हों को जीना भी एक बड़ी कला है ।इसलिए एसडीएन न्यूज़ चैनल तथा प्रेस क्लब पूर्णिया में इस कार्यक्रम का आयोजन किया और उन्हें सम्मान प्रदान किया। तिवारी बाबा महाराज ने इस मौके पर कहा कि यह पल अद्भुत पल है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की की आप सभी के जीवन में हर कदम पर इसी तरह मां सरस्वती का साथ हो । प्रेस क्लब पूर्णिया के कोषाध्यक्ष पंकज नायक ने कहा की चित्रकारी हो ,गायन हो, या कलाकार हो या एक्टिंग हो अथवा नृत्य का क्षेत्र हो उसे पनपने से लेकर आगे बढ़ने तक हमें मदद को तत्पर रहना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:गोदना ठाकुरबाड़ी मंदिर में 90 वर्षो से हो रही है दुर्गा पूजा पहले दिन से ही माता के खुलते है पट

Wed Oct 6 , 2021
गोदना ठाकुरबाड़ी मंदिर में 90 वर्षो से हो रही है दुर्गा पूजापहले दिन से ही माता के खुलते है पट फारबिसगंज (अररिया) अमित ठाकुर फारबिसगंज के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिरों की साफ सफाई व रंग रौगन करने का कार्य भी लगभग पूरा […]

You May Like

Breaking News

advertisement