बिहार :अग्रवाल महिला मंच द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य पार्षद गुंजन सिंह बतौर मुख्य अतिथी रही मौजूद

अग्रवाल महिला मंच द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य पार्षद गुंजन सिंह बतौर मुख्य अतिथी रही मौजूद

अमित ठाकुर फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

अग्रशिरोमणि महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी महाराज की 5145वीं जयंती के शुभ अवसर पर एक ओर जहाँ फारबिसगंज अग्र समाज के द्वारा जिला स्तर पर भव्य कार्यकम किया गया वहीं दूसरी ओर फारबिसगंज अग्रवाल महिला मंच के द्वारा जयंती के शुभ अवसर पर गुरुवार की संध्या श्री मारवाड़ी अथिति सदन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपरिषद की मुख्य पार्षद गुंजन सिंह उपस्थित रही। वहीं विशिष्ठ अतिथी के रूप में तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष कुसुम भंसाली रही। समाज के बच्चे-बच्चियों के अलावे महिलाओं ने भी महाराजा अग्रसेन जी के एवं देश भक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के उपरांत अग्रवाल महिला मंच की संगीता अग्रवाल, सुनिता राजगड़िया एवं सुनिता गोयल के द्वारा गणेश वंदना करते हुए की गई। उसके उपरांत आकृति धनावत, पिहु अग्रवाल, हर्षिका अग्रवाल, वाची अग्रवाल, सिद्धी बंसल, बाला डाबरीवाला, दिविजा डाबरीवाला, योगिता अग्रवाल, संगम धनावत, तन्मय अग्रवाल, वाची अग्रवाल, साक्षी डाबरीवाला, आरव अग्रवाल, अंजली बंसल, आयुषी अग्रवाल के द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी गई जिसने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इस दौरान अग्रवाल महिला मंच की टीम के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी पर प्रस्तुति दी गई। जिसने अग्र समाज के लोगों के हाथों को खुलने के लिए विवश कर दिया और महाराजा अग्रसेन जी के जयकारे से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। महिला मंच की सदस्यों के द्वारा कोरोना की उत्पत्ति से लेकर समाप्ति की ओर अग्रसर पर एक मूक प्रस्तुति दी गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाली बजाओ-दीप जलाव एवं टीका लगाकर जान बचाओ की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ हीं इस पूरे दौरान में चिकित्सा कर्मियों की अहम भूमिका का भी चित्रांकन किया गया।
इस अवसर पर जयश चौधरी, गोपेश अग्रवाल के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की गौरवगाथा को लोगों के सामने कविता के माध्यम से रखा तो जवाहर जी ने सुरकोकिला लता मंगेशकर की आवाज में मैया लक्ष्मी पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं, पुरुष एवं बच्चों के बीच विजेता सहभागी को चाँदी का सिक्का प्रदान किया गया तो नन्हें बच्चों को महिला मंच की ओर से पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन नोमी जिंदल एवं अंजली बंसल के द्वारा किया गया। वहीं अग्रवाल महिला मंच की सुलोचना अग्रवाल, सुमन जिंदल, सुनिता गोयल, सुनिता राजगड़िया, अनिता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, चित्रा मित्तल, शांता अग्रवाल, उर्मिला जैन, संगीता अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, संजना अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, ममता दुग्गड, विनीता बछावत आदि के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अभाविप ने फारबिसगंज काँलेज मे तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

Sat Oct 9 , 2021
अभाविप ने फारबिसगंज काँलेज मे तालाबंदी कर किया प्रदर्शन फारबिसगंज (अररिया) छात्र एवं छात्राओं के विभिन्न समस्याओं को लेकर अभाविप नगर इकाई, फारबिसगंज द्वारा कॉलेज मंत्री अभिषेक झा एवं कॉलेज अध्यक्ष सानू यादव के नेतृत्व में फारबिसगंज काँलेज में तालाबंदी कर धरना दिया गया। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों […]

You May Like

Breaking News

advertisement