नवजात शिशुओं में प्रतिरक्षा प्रणाली होती है कमजोर, रखें ध्यान : डा. भावना।

नवजात शिशुओं में प्रतिरक्षा प्रणाली होती है कमजोर, रखें ध्यान : डा. भावना।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र शाहाबाद :- आदेश अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डा. भावना ने कहा कि बच्चे के जन्म के समय उनमें प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कम होती है इसलिए वायरल इंफेक्शन की चपेट में शिशु जल्दी आते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि परिजन बच्चों का विशेष ध्यान रखें और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही बच्चों का पालन-पोषण करें। डा. भावना ने हाल ही में आदेश में बाल रोग विशेषज्ञ का पदभार संभाला है। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होने में समय लगता है। ऐसी स्थिति में जुकाम सर्दी की शिकायत कभी भी हो सकती है और ऐसी स्थिति में शिशु की जांच चिकित्सक से जरूर करवाएं। क्योंकि ज्यादा तक जब सर्दी या जुकाम की शिकायत होने पर यह निमोनिया का रूप ले सकता है। इसलिए परिजनों ऐसे में लापरवाही न बरतें और बच्चों को इस तरह की शिकायत होने पर चिकित्सक के पास लेकर जाएं। डा. भावना ने कहा कि इस समय कोविड का दौर चल रहा है इसलिए जरूरी है कि बच्चों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न लेकर जाएं और घर में रहने वाले लोग भी बार-बार बच्चे को न छूए। बुखार आदि आने पर या सांस जैसी दिक्कत होने पर शिशु को तुरंत चिकित्सक के पास लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि आदेश अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की विशेष टीम है जो नवजात शिशुओं को उन्नत तकनीक का उपचार दे रही है। अस्पताल के प्रबंधक हरिओम गुप्ता ने कहा कि जल्द ही गांवों स्तर पर शिविर लगाकर महिलओं को बाल रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
आदेश अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते बाल रोग विशेषज्ञ डा. भावना।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

Mon Feb 1 , 2021
इंदरगढ़ कन्नौज संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबूजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंहइंदरगढ़ थाना क्षेत्र के भगवंतापुर गांव में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई आग इतनी भयंकर लगी जिस की लपटों को देख गांव में कोहराम मच गया […]

You May Like

Breaking News

advertisement