तिर्वा कन्नौज:पराली ना जलाएं , खेतों में फैलाएं , उर्वरक शक्ति बढ़ाएं ,किसान राजेश शर्मा

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

पराली ना जलाएं , खेतों में फैलाएं , उर्वरक शक्ति बढ़ाएं ,किसान राजेश शर्मा

कन्नौज । कस्बा हसेरन में धान की फसल तैयार खड़ी है । किसानों ने धान की फसल काटना शुरू कर दिया है । गांव के किसान राजेश शर्मा ने सभी किसानों को जागरूक किया । पराली न जलाने की बात कही । पकी खड़ी धान की फसल काटने के बाद पराली को खेतों में ही फैला दें । खेतों में उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए धान की पराली बहुत उपयोगी है । उन्होंने बताया खेतों में फैलाने के बाद पानी भर दे । पराली जब सड़ जाएगी तो खेतों में उर्वरक शक्ति के रूप में काम आएगी । जिसे आगामी फसल तैयार करने में फसलों की वृद्धि पैदावार में उपयोगी होगी । राजेश शर्मा ने बताया हसेरन ब्लाक क्षेत्र में सैकड़ों बीघा खड़ी तैयार धान की फसल किसानों द्वारा काटी जा चुकी है । किसानों को जागरूक कर पराली न जलाने की बात कही । पराली ना जलाएं , खेतों में ही फैलाएं । फसल की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं । खेतों की गुणवत्ता जब बढ़ेगी , तभी आगामी फसल की पैदावार में वृद्धि होगी । जिससे किसानों की परिवार में खुशहाली आएगी । किसान तभी संपन्न होगा जब उसकी फसल की पैदावार अधिक होगी । किसानों को जागरूक कर कहा की धान की फसल की पराली को खेतों में ही फैला दें ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी बुलाकर की बैठक

Wed Oct 13 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी बुलाकर की बैठक कन्नौज । इंदरगढ़ थाना परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । कमेटी बैठक में संभ्रांत लोगों को बुलाकर चर्चा की गई । बैठक में […]

You May Like

advertisement