बिहार:संक्रमण से बचने के लिये सभी का टीकाकरण जरूरी : जिलाधिकारी

संक्रमण से बचने के लिये सभी का टीकाकरण जरूरी : जिलाधिकारी

-जोकीहाट के चिह्नित इलाकों में जिलाधिकारी की अगुआई में विशेष जागरूकता अभियान संचालित

अररिया संवाददाता

जिले के जोकीहाट प्रखंड के चिह्नित इलाकों में लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अगुआई में रविवार को विशेष अभियान का संचालन किया गया। इस क्रम में जोकीहाट के तारण, डुब्बा व काकन पंचायत में सभा आयोजित कर लोगों को कोरोना टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें टीकाकरण के लिये प्रेरित किया गया। आयोजित सभा में जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम सहित स्थानीय अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ डीडीसी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, डीआईओ डॉ मोईज, डीपीएम रेहान अशरफ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।

किसी एक के संक्रमित होने से पूरे समाज को खतरा :

सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। विशेषज्ञ तीसरे लहर की संभावना व्यक्त कर रहे हैं। संभावित खतरों से बचाव के लिये हमारे पास टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। पूरे देश में अब तक 97.70 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। फिर टीका नहीं लेने के पीछे कोई वाजिब वजह समझ से परे है। किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने से पूरा समाज इससे प्रभावित हो सकता है। अपने परिवार व पूरे समाज की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:उप जिलाधिकारी ने फीता काट कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Sun Oct 17 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी उप जिलाधिकारी ने फीता काट कर कार्यक्रम की हुई शुरुआतसंवाद न्यूज एजेंसी हसेरन। हसेरन कस्बा में चल रही रामलीला कार्यक्रम में रात्रिकालीन बेला में चित्रकूट धाम से आई रामलीला पार्टी का तिर्वा उप जिला अधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया । […]

You May Like

advertisement