कन्नौज:ए आई एम आई एम पार्टी ने जनपद में बढ़ाया अपना जनाधार

ए आई एम आई एम पार्टी ने जनपद में बढ़ाया अपना जनाधार

✍️संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुसलमीन (ऐमिम) के जिलाध्यक्ष इशरत खान के नेतृत्व में रविवार को शहर के हाजी गंज स्थित एक निजी फार्म हाउस पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में युवाओ ने मजलिस की सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गोटियां सेट करना शुरू कर दी। वहीं ऐमिम ने भी उत्तर प्रदेश में अपनी जड़े मजबूत करना शुरू कर दी है। सदस्यता अभियान चलाकर व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर मजलिस युवाओ को जोड़ने का काम कर रही है। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ऐमिम जिलाध्यक्ष इशरत खान ने कहा कि मुस्लिम समाज को अपना वोट बैंक समझने वाली नाम निहाद सेकुलर पार्टियों में एमिम के बढ़ते जनाधर से खलबली मच गई है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को वोट बैंक समझा जाने वाला समय समाप्त हो गया है। अब प्रदेश का मुसलमान सीधे हिस्सेदारी की बात करेगा। उन्होंने कहा कि जब 9 प्रतिशत संख्या वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा तय करने वाला मुसलमान प्रदेश का मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री क्यों नही बन सकता। तत्पश्चात एससी एसटी जिलाध्यक्ष जगजीवन राम ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र को बचाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मजलिस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो देश के संविधान पर विश्वास रखती है और ये देश बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के संविधान से चले इसकी वकालत करती है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान समय में दलितों, मुसलमानों पर अत्याचार बढ़ा है। इस अवसर पर बाबा गयासुद्दीन, प्रमुख महासचिव हाशिम सिद्दीकी, हाशिम हुसैन, जीशान अंसारी, अंसार अहमद, रूमी अहमद, वसीम खान, अकबर खान, आमिर खान, आसिफ खान, मो0 इकबाल, शमीम खान, अरबाज वारसी, मोहम्मद साबिर , सर्वेश दिवाकर, रामप्रसाद रईस अली,खालिद ओवैसी, शीलू कुरैशी, अल्तमस कुरैशी, आकिब खान, ऐनउद्दीन, अली वारिस आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र मे सर सैयद अहमद खान का बहुत बड़ा योगदान- मास्टर आरिफ

Sun Oct 17 , 2021
आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र मे सर सैयद अहमद खान का बहुत बड़ा योगदान- मास्टर आरिफ ✍️संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी गुरसहायगंज( कन्नौज) । 17 अक्टूबर रविवार को सर सैयद अहमद डे के अवसर पर क्षेत्र के गांव मझपुर्वा में संचालित एस यू एन नेशनल कॉलेज मे फरोग ए उर्दू अदब एसोसिएशन मझपुर्वा […]

You May Like

advertisement