कन्नौज:बेमौसम बरसात से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद

बेमौसम बरसात से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल हुई बर्बाद

✍️ प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज। – बीती रात जिले में हुई तेज बारिश से बोई गई आलू की हजारों बीघा की फसल बर्बाद हो गई जिससे किसान को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। पानी की मार ने किसानों को अधमरा सा कर दिया है जनपद कन्नौज में लगभग 90% लोग आलू की खेती करते हैं और उसे व्यापार करते हैं ।हाल ही में पूरे जनपद में कच्ची फसल आलू की बुआई की गई थी उसके बाद कुदरत की मार से खेतों के आलू पानी के तेज बहाव में बह गए जिससे किसान को कुदरत ने आर्थिक संकट की ओर लाकर खड़ा कर दिया है जिससे किसान की कमर टूट गई है ।ग्राम पचोर सी-पुर के आलू कारोबारी दिनेश चंद दुबे राम सागर तिवारी सुनील दुबे सहित सैकड़ों बीघा की फसल जलमग्न हो गई ।आसपास के क्षेत्र के कारोबारियों का कहना है कि कुदरत ने ऐसी मार दी है कि किसान बर्बाद होने में कोई कसर नहीं रही है लोग यहां तक कि कह रहे हैं कि आलू की फसल बर्बाद होने से आलू के भाव में तेजी आ सकती है काफी लोग आलू की पक्की फसल को वो दिया था लेकिन कुछ लोग पक्की फसल बोने की तैयारी कर रहे थे और अब संभावित है कि आलू के दामों में काफी बढ़ोतरी होने वाली है । पास में ही स्थित गाँव पचोर वनपुरा में तेज बारिश होने से पूरा गाँव जलमग्न हो गया और आस पास के खेतो में पूरा पानी भरा हुआ था लोगो के घर के अंदर भी पानी घुस गया ।, धोबी घाट पचोर मार्ग फगुआ पचोर मार्ग पूरी तरह कट गया जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पूरे माह होगी जगह-जगह गोष्ठियां, फागिंग और लार्वानाशक दवा का छिड़काव

Tue Oct 19 , 2021
संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारम्भ पूरे माह होगी जगह-जगह गोष्ठियां, फागिंग और लार्वानाशक दवा का छिड़काव ✍️ संवाददाता कन्नौज । संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान की शुरूआत मंगलवार से हो गई। अभियान का शुभारंभ जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर.एन.सिंह ने विनोद चिकित्सालय […]

You May Like

advertisement