जालौन:बाग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दूवादी संगठन नाराज

बाग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दूवादी संगठन नाराज

रिपोर्ट अविनाश शाण्डिल्य कोंच
Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन) बांग्लादेश में हिंदुओं पर बार्बर अत्याचारों को रोक उन्हें सुरक्षा, न्याय व मुआवजा दिलाने हेतु राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कोंच के एसडीएम अंकुर कौशिक को दिया और ज्ञापन में कहा गया है जैसा कि आपको विदित ही है,हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बंग्लादेश में वहाँ बचे अल्पसंख्यक हिन्दू सिखों के विरुद्ध जघन्य अत्या चारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। गत एक सप्ताह में बंग्लादेश में तो हद ही हो गई। वहाँ ना हिंदूओं की जान बचाई जा सकी ना उनकी बहिन बेटियों की इज्जत, ना माँ दुर्गा पूजा के मंडप बचे और ना ही हिन्दू मंदिर। मंदिरों में जबरन घुसकर भगवान की मूर्तियों को खंडित करना, उनको बड़ी ही बेरहमी से तोड़ना, छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार, हत्या, लूट पाट, आगजनी जैसा कोई भी कुकृत्य इस्ला मिक जिहादियों ने नहीं छोड़ जब से अफगा निस्तान पर बार्बर तालिबान का शासन हुआ है अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के आक्रमण लगातार बढ़े हैं।
अकेले दुर्गापूजा के दौरान बांग्लादेश के बाइस से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं। हिंदुओं के एक सो पचास से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडाल अपवित्र कर तहस-नहस कर दिए गए। चाहे नोआखली का इस्कॉन मंदिर हो या ढाका का ढाकेश्वरी मंदिर, बंदरबन का लामा हरी मंदिर हो या चाँदपुर का श्रीराम कृष्ण मिशन आश्रम, चौमुहानी का रामठाकुर आश्रम हो या चौक बाजार का करुणा मई काली मंदिर, और या फिर कुउरीग्राम के सात अन्य मंदिर। ये सूची बड़ी लंबी है। कितने ही घरों, दुकानों व धर्मस्थलों में हिंसा आगजनी व लूटपाट का नंगा नाच हुआ, कुछ कहा नहीं जा सकता। बारह हिन्दू अपनी जान गंवा चुके देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ दीं। हिंदुओं को मारा पीटा गया माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है इतना सब होने के पश्चात भी बांग्लादेश की सरकार आँख बंद करके बैठी है
इन वीभत्स काण्डों को देखकर हिन्दुओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद बांग्लादेश सरकार से मांग करती है कि हिन्दुओं पर हो रहे आक्रमणों तथा अत्या चारों को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए तथा भारत सरकार से निवेदन करती है वह बांग्लादेश से इन घटनाओं को रोकने हेतु दबाब बनाए निवेदन है कि मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाएं जिससे कि वहा पीड़ित अल्प संख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले जान-माल के नुकसान हेतु उचित मुआवजा मिले आक्रम णकारीयों को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दिलाई जाए इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर पूर्ण-विराम हेतु समुचित कदम उठाए जाएं वहाँ शेष बचे हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा व जीवन जीने के अधिकार मिलें ज्ञापन में बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया जिला सुरक्षा प्रमुख गौरव सोनी प्रखंड अध्यक्ष रामलला व्यास नगर उपाध्यक्ष शिशिर प्रताप नगर सह संयोजक सोनू यादव प्रखंड सह संयोजक प्रदीप राठौर कृष पाठक अखिलेश रजक अनुराग प्रिंश अग्रवाल यशपाल यादव मनीष अग्रवाल अभय यगिक राहुल बाल्मीकि आदि लोग

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:एसडीएम को बार संघ के अध्यक्ष संजीब कुमार तिवारी की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा

Wed Oct 20 , 2021
एसडीएम को बार संघ के अध्यक्ष संजीब कुमार तिवारी की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा रिपोर्ट अविनाश शाण्डिल्य कोंचVv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन) बार संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी की अगुवाई में बुधबार को तहसील कार्यालय के पास संघ से जुड़े अधिवक्ता एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और एसडीएम कोंच […]

You May Like

advertisement