आज का युग महिला सशक्तिकरण का : सरोज शर्मा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष , 9416191877

कुरुक्षेत्र : – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा के प्रांगण में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के तत्वावधान में बालिकाओं के साथ रोल मॉडल के मन की बात कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या सरोज शर्मा ने की। कार्यकम में कक्षा छठी से बारहवीं की बालिकाओं के अलावा आंगनवाड़ी वर्कर, स्वास्थ्य विभाग की एएनएम तथा छात्राओं के अभिभावकों ने सहभागिता की। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की पूर्व प्रोफेसर सुषमा शर्मा ने विद्यार्थियों को महिला शिक्षा, भ्रूण हत्या, महिला सुरक्षा तथा सामाजिक एवं शैक्षणिक जागरूकता विषय पर अपना व्याख्यान दिया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्या सरोज शर्मा ने कहा कि आज का युग महिला सशक्तिकरण का है। आज महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र जैसे चिकित्सा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, वैमानिकी, रक्षा, कला, साहित्य व राजनीति में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की है। प्राचार्या सरोज शर्मा ने कहा कि उन्हें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गाँधी, मदर टेरेसा तथा कल्पना चावला जैसा बनने का संकल्प करना चाहिये, तभी नारी संगठित होकर भारत को विश्वगुरु का दर्जा दिलवा सकती है। उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया कि वे बिना डरे हर चुनोती का सामना करते हुए समाज में सफलता के शीर्ष पर पहुँचे। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान रवि दत्त, एसएमसी प्रभारी ओमदत्त अत्री, वीना गुप्ता, विद्यालय बालिका मंच एवम महिला प्रकोष्ठ प्रभारी पूनम राणा, रेणु बाला, इंदु, जयप्रीत, डॉ सविता, अशोक कुमार, बंसीलाल, डॉ तरसेम कौशिक, एएनएम मेघा, आंगनवाडी वर्कर किरण, टिक्का सिंह, सुभाष राणा, अभिभावक तथा सभी बालिकाएं उपस्थित रही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अमौर के झौवारी पंचायत के गेरिया में परवान नदी के कटाव से 14 परिवार का घर नदी में विलीन

Thu Oct 21 , 2021
अमौर के झौवारी पंचायत के गेरिया में परवान नदी के कटाव से 14 परिवार का घर नदी में विलीन अमौर से प्रफुल कुमार की रिपोर्ट पूर्णिया।अमौर प्रखंड के झौवारी पंचायत के गेरिया गांव में परवान नदी के कटाव से गांव के 14 परिवारों का घर परवान नदी में समा गया। […]

You May Like

advertisement