बिहार:बायसी प्रखंड में नामांकन के पहले दिन 260 अभ्यर्थियों ने भरे अपने पर्चे

संवाददाता प्रफुल्ल कुमार

पुर्णिया जिला के बायसी प्रखण्ड में पंचायत आम चुनाव के लिए आज 23 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया शुरू किया गया जिसमें सबसे अधिक वार्ड सदस्य ने नामांकन करवाया और वहीं सरपंच का पंच भी पीछे नहीं रहे है वे भी जोर शौर से नामांकन पत्र दाखिल किया निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार
बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगी आज नामांकन प्रक्रिया में पहले दिन काफी भीड़ रही और कुल 260 प्रतिभागियों ने अपना नामांकन किया जिनमे महिला ने शीर्ष स्थान हासिल करते हुए 155 संख्या का नामांकन किया जबकि 105 पुरूष अभ्यार्थीयों ने नामांकन किया सभी में से

09 मुखिया पद में 05महिला 04पुरुष

07सरपंच पद में 04महिला 03पुरुष

14पंचायत समिति पद में 07महिला 07पुरुष

166वार्ड सदस्य पद में 103महिला 63पुरुष

64सरपंच का पंच पद में 36महिला 28पुरुष

निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनित कुमार ने कहा की व्यवस्था अनुकूल बनाये रखने में प्रशासन की भूमिका अहम थी और शांतिपूर्ण माहौल मे नामांकन का सभी कार्य सम्पन्न हुआ वही मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पंकज ने भी निर्वाचन केंद्र प्रखंड बायसी में नामांकन का सभी काउंटर का निरीक्षण किया और बताया कि यहां की विधि व्यवस्था एवं कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कटिहार जिले के तीन प्रखंड का मतगणना शुरू,कौन हारेगा कौन जीतेगा,समय बताएगा

Sun Oct 24 , 2021
कटिहार जिले के तीन प्रखंड का मतगणना शुरू,कौन हारेगा कौन जीतेगा,समय बताएगा संवाददाता अमर कुमार गुप्ता केकटिहार/ जिला -के तीन प्रखंड फलका, समेली ,मनसाही , पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना कटिहार कृषि उत्पादन बाजार समिति तीन गछिया में मतगणना की गिनती आरंभ किया गया। तीनों प्रखंड के प्रत्याशी प्रस्तावक और […]

You May Like

advertisement