तिर्वा कन्नौज:धान की फसल देख किसानों के चेहरे पर उदासी

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

धान की फसल देख किसानों के चेहरे पर उदासी

कस्बा हसेरन में तैयार खड़ी धान की फसल की कटाई शुरू हो गई । किसानों ने तैयार खड़ी धान की फसल की कटाई शुरू कर दिए । बेमौसम बरसात हो जाने से धान की फसल पर असर दिखाई दे रहा है। बीते कुछ दिन पूर्व हुई बरसात से किसानों के चेहरे पर उदासी दिखाई दे रही है। आम की फसल बरसात होने से पैदावार मे कमी दिखाई दे रही । किसानों ने बताया लागत लगने के बाद भी पैदावार में वृद्धि की वजह कमी हो रही है । आम की फसल अच्छी थी परंतु पानी बरसने से असल में गिरावट आई है। किसानों ने बताया आलू की फसल में भी बरसात में असर डाला है । किसानों की मां ने किसानों ने बताया धान की फसल के साथ-साथ आगामी फसलों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। दिन रात मेहनत करने के बाद फसलों में वृद्धि दर के साथ-साथ लागत मूल्य में भी कमजोरी देखी जा सकती है । वही तैयार खड़ी धान की फसल को मशीनों द्वारा कटाई शुरू की जा चुकी है । गांव की ही किसान रामपाल ने बताया लागत के साथ-साथ पैदावार में गिरावट आई है । बेमौसम बरसात हो जाने से फसलों में प्रभाव पड़ा है । क्षेत्र की हजारों बीघा फसल गिरावट होने से कई किसानों के चेहरे पर उदासी देखी जा सकती है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला करवा चौथ व्रत

Sun Oct 24 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी हसेरन पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला करवा चौथ व्रत कन्नौज । कस्बा हसेरन व देहात क्षेत्रों में करवा चौथ के पावन दिवस पर महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखा । आज […]

You May Like

advertisement