आज़मगढ़:सपा की सरकार सत्ता में लाने के लिए अपनी पूरी ताकत से खरा उतरने का प्रयास करूॅगा

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

सपा की सरकार सत्ता में लाने के लिए अपनी पूरी ताकत से खरा उतरने का प्रयास करूॅगा।

आजमगढ़। डा0दिनेश यादव को समाजवादी पार्टी युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्य समिति में सदस्य बनाये जाने पर जनपद में प्रथम आगमन पर जनपद बार्डर टोल प्लाजा अमुड़ी से पार्टी के यूथ विंग के पदाधिकारियों व हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। गाड़ियों के काफिले से जनपद कार्यालय पहुॅचने के बाद वहॉ मौजूद जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, महासचिव हरिप्रसाद दूबे, पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, विनीत राय, सन्तलाल विश्वकर्मा, राजबहादुर यादव, रामजीत यादव एडवोकेट, अजीत राव, शोभनाथ यादव, राजरायन यादव, हंसराज यादव, शिवसागर यादव, संदीप पटेल आदि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
दिनेश यादव ने अपने भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि अध्यक्ष ने तो मुझपर विश्वास व्यक्त किया। अपने पूरी ताकत से खरा उतरने का प्रयास करूॅगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि दिनेश यादव एक उर्जावान नौजवान हैं। पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दिन रात मेंहनत करेंगे।
पार्टी महासचिव हरिप्रसाद दूबे ने कहा कि सन् 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए युवाओं ने कमर कस लिया है। अब सरकार बनने से कोई रोक नहीं पायेगा।
जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव को सभी वर्गां का समर्थन मिल रहा है। 2022 में स0पा0 की सरकार बनना तय है। उन्होंने युवाओं का आभार व्यक्त किया।
भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए श्री लालजीत यादव का स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार यादव तथा संचालन हरिप्रसाद दूबे ने किया।
जिला कार्यालय पर स्वागत करने वालों में राजेश सरोज, योगेन्द्र निषाद, कैप्टन नन्दलाल यादव, मुलायम यादव, आशीष यादव, शिवनरायन सिंह, शिवमूरत यादव, सुरेन्द्र यादव, रामाश्रय राय, पारसनाथ सोनकर, हरिनारायन यादव, रामप्रकाश सोनकर, सोहराब, रणजीत राजभर, बालरूप यादव, मुन्ना प्रधान, लालजीत यादव, तेजबहादुर, अनिल वर्मा, महताब, रामदुलार यादव, मकरन्द, नरेन्द्र, हरीलाल आदि थे।

बाइट दिनेश यादव सपा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:नगरपालिका के सिस्टम को लगा जंग

Wed Oct 27 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक नगरपालिका के सिस्टम को लगा जंग आजमगढ़।अराजीबाग की 6 गलियों में पाइपलाइन तक नहीं भेजी है लेकिन जलकर की रसीद घर-घर पहुंचाई जा रही है जबकि यह नियम है कि 100 मीटर तक पाइप लाइन नहीं रहेगी तो जलकर नहीं देना पड़ेगा मेरेवार्ड आराजीबाग में 300 मीटर […]

You May Like

advertisement