जालौन:नगर पालिका परिषद की तरफ से हुआ दीपोत्सव मेले का आयोजन

नगर पालिका परिषद की तरफ से हुआ दीपोत्सव मेले का आयोजन

यह दीपोत्सव मेला 3 नवम्बर तक चलेगा

मेले मे लगाये गये कई विभागो से जुड़े स्टाल

मेले मे दी अधिकारियो ने तमाम जानकारिया

कोंच(जालौन) शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन के आदेश पर कोंच नगर पालिका परिषद द्वारा एसआरपी इंटर कालेज के परिसर में दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया गुरुबार को इस दीपोत्सव मेले का शुभारंभ एस डी एम अंकुर कौशिक विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरजंन के पुत्र आशु निरजंन नगर पालिका परिषद कोंच की तेजतर्रार पालिकाध्यक्षा डॉ सरिता आनन्द अग्रवाल आदि के कर कमलों से पूजन अर्चन और दीप प्रज्बलन के साथ किया गया इस मेले के कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद कोंच की अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल ने की मंचस्थ अथितियों में सभासद मोहमद जाहिद रविकांत कुशबाहा बादाम सिंह कुशवाहा नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरजंन आदि मौजूद रहे इस कार्यक्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग खाद्य एवं रसद विभाग स्वास्थ्य विभाग स्टीट बेंडर जनसेवा केंद्र समाज कल्याण विभाग महिला कल्याण विभाग के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों द्वारा इस मेले में स्टाल लगाये गये इस मेले का उद्देश्य आम जनमानस को विभागों में चल रही कई महत्वा कांक्षी योजनाओं की जानकारियां दी गई इस मेले में सेठ वृन्दरावन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर सद गुरु इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सीताराम प्रजापति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया सीडीपीओ गीता वर्मा नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कालेज की प्रिंसिपल के अलावा नगर पालिका परिषद के लेखाकार आशुतोष सिंह चौहान लिपिक विजय अवस्थी जीवन लाल शिबम ताम्रकार सीमा वेगम अनुराग गुप्ता आशीष यादव लकी दुबे विनीत मिश्रा पवन गौतम प्रभु दयाल कुशबाहा अमित कुमार सुनील कुमार दिलदार भीमु कमलेश बृजलाल कोशर जहां अखिल वेद अनिल बर्मा इखहन रामकुमार अनुज पाटकार आकाश शाण्डिल्य कुलदीप सोनकिया हरीश शाण्डिल्य काशीराम सहित कई लोग मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टोरी: आम आदमी पार्टी करेगी 31 को रोजगार यात्रा का आगाज!

Fri Oct 29 , 2021
रुड़की स्टोरी आम आदमी पार्टी करेगी 31 को रोजगारयात्रा का आगाज़ एंकर , 31 अक्टूबर को रुड़की के पिरान कलियर में आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में घोषित सी एम का चेहरा कर्नल कोठियाल पहुँचेगे और तिरँगा यात्रा में शामिल होंगे इस दिन बेरोजगारी यात्रा का भी नाम दिया गया […]

You May Like

advertisement