रुद्रपुर उत्तराखंड:मीना शर्मा ने प्रशासन को दी चेतावनी कहा बाढ पीडितों के साथ न करे भेदभाव अन्यथा बैठेगी धरने पर

मीना शर्मा ने प्रशासन को दी चेतावनी कहा बाढ पीडितों के साथ न करे भेदभाव अन्यथा बैठेगी धरने पर

रुद्रपुर/ उतराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि वह बाढ पीडितों के साथ भेदभाव और पक्षपात ना करें अन्यथा वह जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठेगी। उन्होंने कहा कि जो परिवार बाढ के कारण प्रभावित है उन्हें सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाएं प्रदत्त की जाए उन्होंने कहा कि 8 दिन बाद भी सैकड़ो परिवार सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद से वंचित हैं और वह अधिकारियों के चक्कर काट काट कर परेशान हैं. श्रीमती शर्मा जगतपुरा, मुखर्जी नगर, शिव नगर के नदी किनारे वाले इलाके में बाढ पीडितों की समस्या को देख रही थी। इस अवसर पर बहुत सारी महिलाएं अपनी बात करते करते रो पड़ी जिन्हें देखकर श्रीमती शर्मा भी भावुक हो गई। यहां श्रीमती शर्मा एक घर में गई और हर परिवार के मुखिया से मुलाकात की उन्होंने लोगों को आक्ष्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएंगी। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों मे कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, सुदर्शन शर्मा, अरविंद सक्सेना, विपिन कुमार, पुरषोत्तम श्रीनिवास, सीमा प्रजापति, रामबाबू, कृष्ण पाल, मदन पाल सहित बडी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:वरिष्ठ भाजपा नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में अतिवृष्टि के दौरान पीडित लोगों ने एसडीएम से की मुलाकात

Sat Oct 30 , 2021
रुद्रपुर/ पिछले दिनों बरसात के कारण आई आपदा से लोग अभी पूरी तरह से उबर नहीं पा रहे। हालांकि सरकार, प्रशासन और अनेक समाजसेवी संगठन जगत जगत राहत सामग्री वितरित करने पर लगे हुए हैं। लेकिन वार्ड नंबर 10 ठाकुर नगर क्षेत्र में अब तक राहत पैकेज नहीं मिल पाया। […]

You May Like

advertisement