अम्बेडकर नगर:संगीतमय रामकथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथा वाचिका राधिका किशोरी ने श्री राम जन्म जीवन प्रसंग को भावपूर्ण कथा सुनाया

संगीतमय रामकथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथा वाचिका राधिका किशोरी ने श्री राम जन्म जीवन प्रसंग को भावपूर्ण कथा सुनाया

संवाददाता:—विकास तिवारी

अम्बेडकर नगर||तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत ग्राम लालमन पुर ऊंचे डीह स्थित आदि शक्ति मां परमेश्वरी धाम पर चल रहे संगीतमय रामकथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथा वाचिका राधिका किशोरी ने श्री राम जन्म जीवन प्रसंग को भावपूर्ण कथा सुनाते हुए कहा कि,प्रातः काल उठकर रघुनाथ, मातपिता गुरु नावही माथा, प्रभु श्री राम माता-पिता का कैसे सम्मान करते हैं यह हमें राम जी से प्रेरणा लेनी चाहिए । जो लोग प्रभु राम की भक्ति सच्चे मन से करते हैं उनका जीवन सुखमय और मर्यादित बना रहता है कलयुग में राम नाम का विशेष महत्व है राम नाम जपने से कोटि यज्ञों का फल प्राप्त होता है । राधिका किशोरी ने कहा कि प्रभु राम और दीपावली का गहरा संबंध है। असुरों का संहार कर एवं असत्य पर सत्य की विजय के बाद उनके अयोध्या आगमन पर पूरे राज्य को दीपों से जगमग करके उल्लास मनाया गया था और स्वागत किया गया था ।अतः मनुष्य को चाहिए अपने अंतह और बाह् जगत को आलोकित कर अंधकार रूपी सभी बुराइयों को दूर भगाएं । मर्मज्ञ कथा वाचिका ने प्रभु राम के गुरु वशिष्ट जी का वर्णन करते हुए गुरुकुल शिक्षा पद्धति के महत्व को रेखांकित किया। इस मौके पर आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं को दीपावली की शुभकामनाएं और बधाई दी।इस दौरान सूर्यप्रकाश दुबे, हनुमान दुबे जी,रमाकांत दुबे, बृजेश मिश्रा, बद्रीनाथ मिश्रा, सुरेश सिंह, रामकेश सिंह, गोपाल विश्वकर्मा, हरीराम वर्मा, दूधनाथ मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्टोरी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लक्सर पहुँचे, शुगर मिल के सामने रखा एक घन्टे का उपवास...

Fri Nov 5 , 2021
रुड़की स्टोरी . पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे लक्सर, शुगर मिल गेट के सामने रखा 1 घंटे का मौन उपवास एंकर..पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज रुड़की के लक्सर पहुंचे जहां उन्होंने राज्य सरकार द्वारा गन्ने का खरीद मूल्य घोषित न किए जाने के विरोध में 1 घंटे का मौन उपवास […]

You May Like

advertisement