आज़मगढ़:भाकपा माले जिला लीडिंग टीम की हुई बैठक

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

भाकपा माले जिला लीडिंग टीम की हुई बैठक

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसान संगठनों द्वारा पदयात्रा का समर्थन व किसान पंचायत का निर्णय

आजमगढ़। 8 नवम्बर को भाकपा माले जिला लीडिंग टीम की बैठक आजमगढ़ पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर किसान संगठनों द्वारा 11 नवम्बर से 13 नवम्बर पदयात्रा के समर्थन में आजमगढ़ के लालगंज और मेहनगर जन अभियान चलाने और १३ नवम्बर को मेहनगर और लालगंज में किसान पंचायत करने का निर्णय लिया गया, इस अभियान के माध्यम से लखीमपुर खीरी के किसानों की हत्या के जिम्मेदार गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने और जेल भेजने, बाढ़ग्रस्त इलाके के किसानों के फसलों के बर्बादी का क्षतिपूर्ति देने, किसानों के धान के खरीद की गारंटी करने, और रबी के फसलों के बुआई के लिए किसानों को खाद बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग उठाई जाएगी उक्त बातें बैठक के बाद भाकपा माले नेता कामरेड जयप्रकाश नरायण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही उन्होंने कहा कि निघासन काण्ड का हत्यारा मोदी मंन्त्रीमंण्ल को सुशोभित कर रहा है और अनावश्यक लखीमपुर खीरी के किसानों को योगी मोदी सरकार प्रताड़ित कर रही है भाकपा माले इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करे गी और साथ ही धान खरीद और खाद बीज का संकट पैदा कर खेती को तबाह करने की सरकार की साजिश को कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले दिनों में भाकपा माले इसके खिलाफ संघर्ष तेज करेगी बैठक में भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड ओमप्रकाश सिंह, कामरेड बसन्त, कामरेड विनोद सिंह, कामरेड मीना कामरेड सुदर्शन राम, कामरेड रामकृष्ण यादव, कामरेड लालचंद, का राम जीत, राम सुधार राम आदि शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:सपा के वरिष्ठ नेता स्व0 तहसीलदार पाण्डेय की मनाई गयी पुण्यतिथि

Tue Nov 9 , 2021
रिपोर्ट पदमाकर पाठक सपा के वरिष्ठ नेता स्व0 तहसीलदार पाण्डेय की मनाई गयी पुण्यतिथि आजमगढ़। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सपा के वरिष्ठ नेता स्व0तहसीलदार पाण्डेय की पुण्यतिथि मनाई गयी। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक […]

You May Like

advertisement