मध्य प्रदेश //रीवा //जिले में अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की वृत्त चाकघाट में रीवा ग्राम टोंकी,मांगी कोरांव, एवम टिकुरी की गई संयुक्त कार्यवाही

मध्य प्रदेश //रीवा //जिले में अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की वृत्त चाकघाट में रीवा ग्राम टोंकी,मांगी कोरांव, एवम टिकुरी की गई संयुक्त कार्यवाही

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश…8889284934

अवैध एवम जहरीली शराब के विरुद्ध शासन निर्देशों के अनुक्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर रीवा इलैया राजा टी के आदेशानुसार एवम सहायक आबकारी आयुक्त रीवा श्री राकेश कुमार कुर्मी के निर्देशन में दिनांक 04/02/2021 को वृत्त चाकघाट में आबकारी संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में ग्राम मे टोंकी में दिनेश कुमार के मकान से 100 किलोग्राम लाहन,शंकर मांझी के मकान से 120 किलोग्राम लाहन
ग्राम मांगी कोरांव में
बुदिल जैसवाल के मकान से 350 किलोग्राम लाहन ,त्रियुगी नारायण जैसवाल के मकान से 100 किलोग्राम लाहन
ग्राम टिकुरी में कल्लू कोल की झोपड़ी से 250 किलोग्राम लाहन,गोरे लाल कोल के मकान से 200 किलोग्राम लाहन
बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की तहत प्रकरण कायम किये गए।
महुआ लाहन का सैम्पल लेकर मौके पर नष्ट कर दिया गया।
ग्राम टोंकी में तमस एवम बेलन नदी के किनारे लावारिस हालत में जमीन में गाड़ कर छिपाए गए लाहन को नष्ट किया गया।एवम इसके वारिसों की पतासाजी के लिए मुखविरों को मुकर्रर किया गया।
ग्राम टोंकी में आबकारी दल के पहुँचते ही नदी के किनारे अवैध आसवन करने वाले छोटी नावों से तमस एवम बेलन को पार कर उत्तर प्रदेश की सीमा में चले गये।
आज की कार्यवाही में कुल 06 प्रकरणों में 1720 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुई।
सम्मिलित स्टाफ़
अभिमन्यु पाठक ,प्रभारी जिला उड़नदस्ता,शबनम बेगम ,प्रभारी सिरमौर
आशीष शुक्ला प्रभारी
चाक घाट,अभिषेक त्रिपाठी, प्रभारी रीवा ब,मनोज बेलवंशी, प्रभारी मऊगंज
मुख्य आरक्षक
घनश्याम सिंह,रमागोविंद सिंह गहरवार,वीरेंद्र सिंह परिहार,
आरक्षक
सतीश तिवारी,सरोज शुक्ला,उमाकान्त तिवारी,महेंद्र सिंह गहरवार,अशोक श्रीवास्तव,प्रदीप सिंह चौहान,विद्या सिंह,संगीता द्विवेदी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश/ सतना// एनएसयूआई अमरपाटन कौशल प्रताप सिंह के तत्वाधान में आज डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहासा बढ़ोत्तरी को लेकर सैकड़ों छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रैली निकाली।

Thu Feb 4 , 2021
मध्य प्रदेश/ सतना// एनएसयूआई अमरपाटन कौशल प्रताप सिंह के तत्वाधान में आज डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहासा बढ़ोत्तरी को लेकर सैकड़ों छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रैली निकाली। ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाह रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 सरकार विरोधी नारे लगाते हुई ये रैली अमरपाटन डिग्री कालेज से लेकर रामनगर तिराहे […]

You May Like

advertisement