डेगूं और कोरोना महामारी के खिलाफ विद्यार्थियों किया जागरूक

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र :- श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के डॉक्टरों द्वारा मंगलवार को गांव अभिमन्युपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को कोरोना और डेंगू के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान में विद्यालय के विद्यार्थियों को औषधीय पौधे बांटने के साथ-साथ उन्हें पौधों के लाभ के बारे में बताया गया।
आयुष विश्वविद्यालय के रिसर्च एंड इनोवेशन विभाग के प्रो. डॉ. रजनीकांत ने कहा कि कोरोना और डेंगू महामारी के कुछ लक्षणों में समानता है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान चलने से हालांकि अभी कोरोना के नामात्र केस सामने आ रहे हैं। मगर सावधानी और बचाव अभी भी जरूरी है। विद्यार्थी अपने परिवार और मित्रों को सावधानी के साथ टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। बच्चों के लिए अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हुई है। जितना हो सके बच्चों को सावधानियों का पालन करना होगा। पर्याप्त मात्रा में दूरी बनाए रखें। बीमार होने पर तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें। भोजन करने से पहले और बाद में हाथ धोएं, सार्वजनिक शौचालय और पानी के टैंक का प्रयोग कम करें। डॉ. रजनीकांत ने कहा कि डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके कुछ लक्षण कोरोना जैसे है जैसे बुखार आना, खांसी और जुखाम। ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टरी जांच कराएं। दवा का पर्याप्त मात्रा में घर में छिड़काव करें। तभी डेंगू के डंक को कूंद किया जा सकता है। कर्नल एस.एन शर्मा ने सैनिक सेवा में जाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। अब एनडीए के माध्यम से बेटियां भी देश सेवा में जा सकती है परीक्षा की तैयारी किस प्रकार की जाए इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों को औषधीय पौधे बांटे गए। हॉट्रीकल्चर सुपरवाइजर शशीकांत ने छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों के गुण व लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की इंचार्च रेनू ने श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की टीम का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यापक ज्ञानचंद व स्कूल का समस्त स्टाफ एवं विश्वविद्यालय से मनोज कुमार उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा 11 दिसंबर को

Wed Nov 17 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 16 नवंबर :- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि 11 दिसंबर 2021 को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में आपराधिक, सिविल, बैंक रिकवरी, वैवाहिक, वाहन दुर्घटना, बिजली […]

You May Like

Breaking News

advertisement