जालौन:ग्राम ब्योनाराजा में चार दिसम्बर से राम लीला का आयोजन

ग्राम ब्योनाराजा में चार दिसम्बर से राम लीला का आयोजन

पांच दिवसीय राम लीला के भव्य आयो जन को लेकर तैया रियां शुरू

कोंच(जालौन) कोंच तहसील के ग्राम ब्योना राजा में श्री हनुमान जी महाराज और श्री शंकर भगवान व गांव के अच्छे भले लोगो के सहयोग से रामलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस गांव में पांच दिवसीय राम लीला महोत्सव का गठित कमेटी द्वारा आयो जन होने जा रहा है इस पांच दिवसीय राम लीला को लेकर कमेटी बनाई गई है इस कमेटी में अध्यक्ष जितेंद राजा बुंदेला उपाध्यक्ष रामहरि रामजी कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल व्यवस्था पक भूरे लाल कुशबाहा पत्रकार रामानंद राजपूत अजय पाल ब्रजबिहारी पाल राम अवतार राजेन्द्र मिस्त्री राकेश पांचाल मुकीम खान लोकेंद्र पाल अतुल पाल गुड्डन पाल गंगाराम पाल इंदजीत पाल इंद्रपाल अरविंद झा खासे ब्रजमोहन कल्लू परिहार जगत सिंह और चिरकु रायकबार आदि लोग लग गये है वही आयोजन मे पँ राजेन्द्र शर्मा पँ छुन्नू तिवारी मोहित तिवारी नीरज रावत सोनू लोहिया भी बराबर समय देकर चार चांद लगाने आगे आ गये है संगीतकार के रुप में बीड़ी भारती कैलिया अजय मस्ताना राम सिया सलैया हास्य कलाकार के रूप में रहेंगे इस कार्यक्रम के बाबत जान कारी देते हुये अध्यक्ष जितेंद राजा बुंदेला ओर व्यवस्थापक भूरे लाल कुशबाहा पत्रकार ने बताया है कि गाँव मे स्थित भोला आश्रम पर यह पांच दिवसीय राम लीला का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह आयोजन चार दिसम्बर दिन शनिवार से प्रारम्भ हो जायेगा उसी दिन श्री गणेश जी का पूजन होने के बाद श्री रामजन्म लीला का मंचन होगा और यह राम लीला आठ दिसम्बर तक चलेगी इस भव्य आयो जन को लेकर जोरदार तैयारियां शुरू हो गई है यह रामलीला रंगमंच पर यह लीलाये शाम छह बजे से रात्रि एक बजे तक होगी इस सफल मंच संचालन के लिये बलबीर सिंह राजपूत को रखा गया है फिलहाल गांव में इस राम लीला के अच्छे और सुंदर आयोजन को लेकर गांव में उत्साह देखा गया है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Sat Nov 27 , 2021
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा कोंच नगर में बाबा साहब की प्रतिमा लगाई जाये कोंच(जालौन) नगर के अम्बेडकवादी जितेंद राय अहिरवार समाज सेवी की अगुवाई में आज शुक्रवार को संविधान दिबस पर संविधान के निर्माता ड़ा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं पार्क की मांग की गई है मोजूद […]

You May Like

advertisement