दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम फाजिल्का में बैंक कर्मचारियों के लिए जीवन में से तनाव खत्म करने और सदा खुश रहने के लिए नॉक आउट स्ट्रेस अनब्लॉक हैप्पीनेस नामक वर्कशॉप का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 30 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम फाजिल्का में पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न शाखाओं के सदस्यों के लिए
जीवन में से तनाव को ख़त्म करने और सदा खुश रहने के लिए नॉक आउट स्ट्रेस, अनब्लॉक हैप्पीनेस नामक वर्कशॉप आयोजित की गई। जिस में तनाव के विभिन्न कारणों व रूपों पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी मनेन्द्रा भारती जी ने बताया कि यह समस्या आज विकराल रूप धारण कर चुकी है क्यूंकि व्यक्ति अपने जीवन में तनाव का व अपनी समस्याओं का कारण किसी बाहरी परिस्थिति, व्यक्ति या अभाव को समझता रहता है परन्तु वास्तविकता यह है कि तनाव न तो किसी व्यक्ति व परिस्थिति के कारण है और न ही स्थान के कारण है। तनाव का वास्तविक कारण मनुष्य स्वयं है। जीवन की कोई भी परिस्थिति न तो नकारात्मक होती है और न ही सकारात्मक, व्यक्ति का दृष्टिकोण ही उसे सकारात्मक व नकारात्मक बनाता है।
साध्वी जी ने बताया कि अपने नकारात्मक दृष्टिकोण के कारण ही आज मनुष्य अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ देने व अपने व्यक्तिगत जीवन में अपनी भूमिका को बेहतर निभाने में चूक रहा है। इसलिए तनाव के इस मूल कारण को जड़ से ख़त्म करने के लिए अपने मन के स्तर पर परिवर्तन करना आवश्यक है। तनाव की ऐसी ही परिस्थिति ने अर्जुन जैसे वीर योद्धा को भी युद्ध के मैदान में धराशाही कर दिया था और व अपने जीवन युद्ध से भागना चाह रहा था। यही स्थिति आज के मनुष्य की भी है। इसलिए आज के मनुष्य को भी श्री कृष्ण जैसा योग गुरु चाहिए जो उसे निराशा के इस भंवर से निकालने के लिए केवल विचारों से ही उत्साहित न करे बल्कि योग की व सनातन पुरातन परम वैज्ञानिक विधि भी प्रदान करे जिस के द्वारा मुनष्य अपनी अज्ञानता के अन्धकार को दूर कर पाता है और अपने भीतर से ही सकारात्मकता व आनंद के अजस्र स्रोत से जुड़ कर अर्जुन की भांति विजयी योद्धा बन पाता है।
साध्वी जी ने विभिन्न एक्टिविटीज़ के द्वारा भी तनाव मुक्ति के कई टिप्स बताये और वास्तविक ध्यान पद्धिति के बारे में भी जानकारी दी।इस कार्यक्रम में सर्कल हेड नरेश कुमार नागपाल, चीफ मैनेजर शैलेंद्र गुप्ता, चीफ मैनेजर सुभाष रमावत, एल.डी.एम चीफ मैनेजर राजेश चौधरी, सीनियर मैनेजर राकेश खैरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैंक के सभी अधिकारियों ने वर्कशाप की सराहना की। सर्कल हेड नरेश कुमार नागपाल ने साध्वी मनेन्द्रा भारती जी एवं स्वामी धीरानंद जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संस्थान की ओर से साध्वी अंबालिका भारती,साध्वी निर्मल ज्योति भारती,साध्वी सोमप्रभा भारती जी भी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: नगर निगम और पशुचिकित्सा विभाग दुवारा चेकिंग अभियान, डॉग लाइसेंस नही बनाया तो तुरंत बनवाए,

Tue Nov 30 , 2021
देहरादून: नगर निगम पशु चिकित्सा अनुभाग की टीम ने मंगलवार को पंडितवाड़ी रिंग रोड आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग लाइसेंस की जानकारी नहीं दे पाने वाले नौ लोगों के चालान काटे गए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी तिवारी ने बताया कि नियम तोड़ने वालों पर 100 […]

You May Like

advertisement