बिहार:सीमांचल के मशहूर शायर स्व हारून रसीद गाफिल के निधन पर शोकसभा का आयोजन शोक सभा में पत्रकार, कलाकार, सामाजिक व राजनैतिक लोग हुए शामिल

फारबिसगंज (अररिया)

सीमांचल के मशहूर शायर, लेखक व उद्घोषक स्व हारून रशीद गाफिल साहब का पिछले दिनों हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। जिसको लेकर फारबिसगंज के जेपी भवन में नागरिक संघर्ष समिति के तत्वधान में एक श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन मंगलवार को किया गया। जहां स्वर्गीय हारून रशीद गाफिल साहब के स्मृतियों को याद करते हुए समाज सेवी शाहजहां शाद ने कहा कि उनका अचानक से हमारे बीच से चले जाना इस सीमांचल के लिए अपूरणीय क्षति है। वही अभिषेक सिंह व वरिष्ठ पत्रकार राहुल ठाकुर ने कहां कि उन्हें साहित्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए राज्य सरकार उन्हें मरणो उपरांत उन्हें वो सम्मान दे जिसके वे हकदार रहे है। वही मुखिया प्रतिनिधि मनीष यादव व अभिनेता आमिर समर खान ने कहा कि गाफिल साहब ने कुलहैया आंचलिक भाषा को प्रदेश में पहचान दिलाई। उनका जाना इस क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है। वही दो मिनट के मौन रख स्वर्गीय हारून रसीद गाफिल को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा की अध्यक्षता राहुल ठाकुर व संचालन राशिद जुनैद के द्वारा किया गया। मौके पर शाहजहां शाद, पूनम पांडिया, ब्रजेश राय, अब्दुर रहमान कासमी, अभिषेक सिंह, रमेश सिंह, वाहिद अंसारी, राजद नेता मनीष यादव, सैफ अली खान, अभिनेता आमिर समर खान, मो० उमर, स्व गाफिल साहब के पुत्र मामून रशिद गाफिल, अमीनुर रशीद, मजहर आलम व अन्य लोग शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:शॉट सर्किट से घर मे लगी आग,दस लाख से अधिक की सम्पत्ति जली

Thu Dec 9 , 2021
शॉट सर्किट से घर मे लगी आग,दस लाख से अधिक की सम्पत्ति जली फारबिसगंज फारबिसगंज के वार्ड संख्या 22 में दोपहर दो बजे के करीब बिजली की शॉट सर्किट से घर मे आग लग जाने से विपिन कुमार मेहता का दस लाख से अधिक की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी।भीम […]

You May Like

advertisement