बिहार:नरपतगंज: दूर हो सकी खाद की किल्लत, सुबह से ही दुकानों पर किसानों की भीड़

नरपतगंज: दूर हो सकी खाद की किल्लत, सुबह से ही दुकानों पर किसानों की भीड़।

नरपतगंज (अररिया)
रिपोर्ट – विनय ठाकुर

रबी फसल के सीजन में बाजारों से डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सोमवार को दिनभर बड़ी संख्या में किसान खाद की खरीदारी के लिए भटकते रहे लेकिन अंतत: इन किसानों को मायूसी ही हाथ लगी। सोमवार को भी खाद की किल्लत की यथावत स्थिति बनी रही हालांकि कुछ दुकानों में डीएपी खाद कम मात्रा में भेजी गई है, लेकिन लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन तत्काल खाद की बिक्री पर रोक लगा दी है। हालांकि बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा है कि मंगलवार को किसानों के बीच डीएपी खाद का वितरण करवाया जाएगा। खेती का सीजन लगभग आधा निकल जाने के कारण किसानों में इस बात का डर सता रहा है कि अगर समय पर खेती नहीं की गई तो पैदावार में कमी की संभावना से इनकार नहीं किया जाता है। जिस कारण किसानों को खाद के लिए लगातार अफरा—तफरी मचा हुआ है। किसान सुरेंद्र उर्फ ननकी यादव, उमेश सिंह, भुनेश्वर यादव, मुन्ना यादव, कपिलदेव राय, राजीव यादव, मिट्ठू यादव, दिवाकर यादव, पिंटू यादव, चंदन पासवान, जनार्दन यादव, रविंद्र मिश्र, संजीत मिश्र, कैलाशपति झा, दिगंबर झा, मुकेश राय, मोहन राय, मो अख्तर आदि ने बताया कि गेहूं और मक्के की फसल की अधिक उपज के लिए किसान बुवाई के समय व बुआई के बाद डीएपी, मिक्सचर, यूरिया सहित अन्य खाद का प्रयोग करते हैं। लेकिन खाद उपलब्ध नहीं रहने से किसान काफी परेशान है। खाद का उपयोग नहीं करने से रवि फसल के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। आक्रोशित किसानों ने कहा कि अगर जल्द ही इन लोगों को खाद मुहैया नहीं कराया जाता तो चरणबद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार करने को विवश होंगे। इस संदर्भ में जब नरपतगंज बीएओ विजय कुमार ठाकुर से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पत्रकार के साथ जानलेवा हमला करने वालों को अब जाना होगा जेल

Thu Dec 9 , 2021
पत्रकार के साथ जानलेवा हमला करने वालों को अब जाना होगा जेल 7 नामजद तथा 20 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज सिमराहा के मानिकपुर बारा गांव का है यह संगीन मामला सिमराहा (अररिया) थाना क्षेत्र के मानिकपुर बारा में बीते गुरुवार बस और पिकअप के बीच भीषण […]

You May Like

advertisement