बिहार:खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग,सूझबूझ से टला हादसा

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग,सूझबूझ से टला हादसा

फारबिसगंज(अररिया)संवाददाता

फारबिसगंज पटेल चौक स्थित वार्ड संख्या नौ संजय टेंट हाउस वाले गली में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में पाइप के लीकेज के कारण आग लग गयी।लेकिन परिवार के सदस्यों और अगल-बगल के लोगों के कारण सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया।परिवार के लोगों और अडोस-पड़ोस के लोगों ने ततपरता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।आगजनी की घटना स्व.केदारनाथ साह के पुत्र जितेन्द्र कुमार सिंह के घर मे दोपहर करीबन 11 बजे अचानक खाना बनाने के क्रम में पाइप से गैस का रिसाव होने के कारण आग लग गयी,जिसमे राशन के समान सहित खाद्यान्न जल गए।आग पर काबू पाने में स्थानीय जदयू नेता रमेश सिंह,सुशील कुमार साह,रूपेशह यादव,राहुल रंजन,प्रभात राम,मुकेश कुमार साह,पीयूष कुमार,मो.नजीर,इसराइल,जमशेद आदि ने महती भूमिका निभाया।फायर बिग्रेड टीम को भी आग लगने जी सूचना दी गयी,लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया।
अररिया फोटो नंबर 3 जले हुए गैस सिलेंडर का नजारा

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल 40 हजार की निकासी, थाना में लिखित शिकायत दर्ज

Thu Dec 9 , 2021
झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल 40 हजार की निकासी, थाना में लिखित शिकायत दर्ज फारबिसगंज (अररिया) फारबिसगंज के भाग कोहलिया की रहने वाली पूनम देवी,पति- शिवनारायण मंडल का एटीएम केंद्र पर खड़े युवक ने झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया और 40 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। मामले […]

You May Like

advertisement